बार्सिलोना: हॉलीवुड पॉप स्टार शकीरा ने अपने पार्टनर और स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर जेरार्ड पीके से अलग होने का फैसला लिया है. शकीरा का 12 साल का रिश्ता अब टूटने की कगार पर है. कोलंबिया की मशहूर पॉप सिंगर शकीरा इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं. दरअसल, शकीरा ने पीके पर किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में रहने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीके किसी और महिला के साथ अफेयर में हैं. शकीरा और जेरार्ड काफी दिनों से अलग रह रहे हैं. इसके बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला किया. ऐसा कहा जा रहा है कि जेरार्ड इस समय शकीरा से दूर बार्सिलोना में रह रहे हैं. शकीरा ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो भी पोस्ट करना बंद कर दिया है. शकीरा और पीके दक्षिण अफ्रीका में साल 2010 में विश्व कप के बाद से रिलेशनशिप में आए थे. तब फुटबॉल एंथम 'वाका-वाका' में दोनों साथ भी नजर आए थे.
![Pique Shakira Breakup footballer Gerard singer Shakira end हॉलीवुड पॉपस्टार शकीरा फुटबॉलर जेरार्ड पीके रिलेशनशिप अलग होने का फैसला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15455639_shakira.jpg)
यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और शकीरा अपने से 10 साल छोटे जेरार्ड पर अपना दिल हार बैठी थीं. शकीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था, उन्होंने वह जेरार्ड को नहीं जानती थीं. जेरार्ड के मुताबिक, उन्होंने शकीरा को मैसेज किया था, जिसके बाद दोनों की बातचीत की शुरुआत हुई.
यह भी पढ़ें: नॉर्वे शतरंज में आनंद ने लगातार दूसरी जीत के साथ बढ़त बनाई
इसके अलावा पीके फिलहाल अपनी एक महिला मित्र के साथ लाइफ का काफी एंजॉय भी कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है, उस महिला का पीके के घर में काफी आना जाना है और वह पीके के साथ रह भी रही हैं. 35 साल के पीके स्पेन के अलावा दिग्गज क्लब बार्सिलोना से भी खेलते हैं.