नई दिल्ली: पुरुष एकल शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत गुरुवार को छह अन्य खिलाड़ियों के साथ कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें, इन खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, रीतिका ठक्कर, अश्विनी पोनप्पा, त्रिसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन सिंघी और खुशी गुप्ता के नाम शामिल हैं. सात खिलाड़ी और उनके संपर्क में आने वाली युगल जोड़ीदार भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत क्वॉरेंटीन में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: वीजा विवाद जारी रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रा में शामिल हुए जोकोविच
गुरुवार को दूसरे दौर का खेल शुरू होने से पहले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 चैंपियनशिप में कोविड के मामले मिलने से हड़कंप मच गया. खिलाड़ियों ने मंगलवार को कोविड का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था, जहां बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार सुबह कोविड परिणामों की घोषणा की. बीडब्ल्यूएफ ने बताया, सात खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं.
-
🚨 Seven players have tested positive for COVID-19 at the #IndiaOpen2022.#BWFWorldTour https://t.co/8OBR6PJ8yH
— BWF (@bwfmedia) January 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🚨 Seven players have tested positive for COVID-19 at the #IndiaOpen2022.#BWFWorldTour https://t.co/8OBR6PJ8yH
— BWF (@bwfmedia) January 12, 2022🚨 Seven players have tested positive for COVID-19 at the #IndiaOpen2022.#BWFWorldTour https://t.co/8OBR6PJ8yH
— BWF (@bwfmedia) January 12, 2022