जिनेवा: रेड बुल ने 2021 में मैक्स वेरस्टैपेन के साथ रेस के लिए सर्जियो पेरेज के साथ हाथ मिलाया है, वहीं इस डील के लेकर रेड बुल की टीम ने शुक्रवार को घोषणा की.
सर्जियो पेरेज, जो रेड बुल में एलेक्जेंडर एल्बोन की जगह लेंगे वो 50 सालों में मैक्सिको की ओर से पहले एफ 1 विजेता रहे हैं जिन्होंने इस महीने बहरीन में सखिर ग्रैंड प्री जीती थी.
30 वर्षीय ड्राइवर सर्जियो पेरेज को सितंबर में रेसिंग प्वाइंट द्वारा एफ 1 चैंपियन सेबेस्टियन वेटल के साथ रिपलेस होने की घोषणा के बाद उनके भविष्य को लेकर असमंझस की स्थिती बना हुई थी.
पेरेज ने हाल ही में एफ 1 का अपना सर्वश्रेष्ठ सीजन दिया है, वहीं वो मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन के पीछे चौथे स्थान पर 125 अंकों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी सातवीं चैंपियनशिप जीती है.
बता दें कि इससे पहले पेरेज अपने बीते 7 सीजन में रेसिंग प्वाइंट के साथ थे, जिसका नाम बदलकर एस्टन मार्टिन रखा जाएगा.