ETV Bharat / sports

एफ 1 सीजन 2021 में सर्जियो पेरेज रेड बुल की ओर से होंगे रेस का हिस्सा

सर्जियो पेरेज, जो रेड बुल में एलेक्जेंडर एल्बोन की जगह लेंगे वो 50 सालों में मैक्सिको की ओर से पहले एफ 1 विजेता रहे हैं जिन्होंने इस महीने बहरीन में सखिर ग्रैंड प्री जीती थी.

Sergio Perez to race with Red Bull in 2021 F1 seasoSergio Perez to race with Red Bull in 2021 F1 seasonn
Sergio Perez to race with Red Bull in 2021 F1 season
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:17 PM IST

जिनेवा: रेड बुल ने 2021 में मैक्स वेरस्टैपेन के साथ रेस के लिए सर्जियो पेरेज के साथ हाथ मिलाया है, वहीं इस डील के लेकर रेड बुल की टीम ने शुक्रवार को घोषणा की.

सर्जियो पेरेज, जो रेड बुल में एलेक्जेंडर एल्बोन की जगह लेंगे वो 50 सालों में मैक्सिको की ओर से पहले एफ 1 विजेता रहे हैं जिन्होंने इस महीने बहरीन में सखिर ग्रैंड प्री जीती थी.

Sergio Perez to race with Red Bull in 2021 F1 season
रेसिंग प्वाइंट ड्राइवर सर्जियो पेरेज

30 वर्षीय ड्राइवर सर्जियो पेरेज को सितंबर में रेसिंग प्वाइंट द्वारा एफ 1 चैंपियन सेबेस्टियन वेटल के साथ रिपलेस होने की घोषणा के बाद उनके भविष्य को लेकर असमंझस की स्थिती बना हुई थी.

पेरेज ने हाल ही में एफ 1 का अपना सर्वश्रेष्ठ सीजन दिया है, वहीं वो मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन के पीछे चौथे स्थान पर 125 अंकों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी सातवीं चैंपियनशिप जीती है.

बता दें कि इससे पहले पेरेज अपने बीते 7 सीजन में रेसिंग प्वाइंट के साथ थे, जिसका नाम बदलकर एस्टन मार्टिन रखा जाएगा.

जिनेवा: रेड बुल ने 2021 में मैक्स वेरस्टैपेन के साथ रेस के लिए सर्जियो पेरेज के साथ हाथ मिलाया है, वहीं इस डील के लेकर रेड बुल की टीम ने शुक्रवार को घोषणा की.

सर्जियो पेरेज, जो रेड बुल में एलेक्जेंडर एल्बोन की जगह लेंगे वो 50 सालों में मैक्सिको की ओर से पहले एफ 1 विजेता रहे हैं जिन्होंने इस महीने बहरीन में सखिर ग्रैंड प्री जीती थी.

Sergio Perez to race with Red Bull in 2021 F1 season
रेसिंग प्वाइंट ड्राइवर सर्जियो पेरेज

30 वर्षीय ड्राइवर सर्जियो पेरेज को सितंबर में रेसिंग प्वाइंट द्वारा एफ 1 चैंपियन सेबेस्टियन वेटल के साथ रिपलेस होने की घोषणा के बाद उनके भविष्य को लेकर असमंझस की स्थिती बना हुई थी.

पेरेज ने हाल ही में एफ 1 का अपना सर्वश्रेष्ठ सीजन दिया है, वहीं वो मर्सिडीज चालक लुईस हैमिल्टन के पीछे चौथे स्थान पर 125 अंकों के साथ हैं, जिन्होंने अपनी सातवीं चैंपियनशिप जीती है.

बता दें कि इससे पहले पेरेज अपने बीते 7 सीजन में रेसिंग प्वाइंट के साथ थे, जिसका नाम बदलकर एस्टन मार्टिन रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.