टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गुरुवार को टोक्यो और आसपास के क्षेत्रों में आपात स्थिति की घोषणा की जिसके बाद कनाडा के आईओसी सदस्य रिचर्ड पाउंड ने ये टिप्प्णी की.
![Dick Pound](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10164170_dick-pound.jpg)
पाउंड ने तोक्यो खेलों के भविष्य के बारे में एक वेबसाइट से कहा, ''मैं पूरे यकीन से नहीं कह सकता क्योंकि वायरस अब भी फैल रहा है.'' जापान में आपात स्थिति का आदेश फरवरी के पहले सप्ताह तक रहेगा. टोक्यो में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2447 नये मामले सामने आये जो पहले दिन की तुलना में दोगुना है.
टोक्यो के लिए ये महत्वपूर्ण समय है. आयोजक कह रहे हैं ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा लेकिन वो अपनी ठोस योजना का खुलासा नहीं कर रहे हैं. पाउंड ने इसके साथ कहा कि टीकाकरण में खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि वे 'रोल मॉडल' है. ये आईओसी अध्यक्ष थामस बॉक के बयान से उलट लगता है.
बॉक ने नवंबर में कहा था कि खिलाड़ियों को टीके की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें प्राथमिकता में नहीं रखा जाना चाहिए.