ETV Bharat / sports

आईओसी ने कोए सहित 5 पांच को नया सदस्य नियुक्त किया - कोरोनावायरस

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए सहित पांच अन्य को अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का नया सदस्य नियुक्त किया गया है. आईओसी ने इनकी सदस्यताा को अपनी मूंजरी दी.

Sebastian CoeSebastian Coe
Sebastian Coe
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:36 AM IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड) : 136वां आईओसी सत्र शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस द्वारा आयोजित होने वाला पहला सत्र रहा. आईओसी के सेशन में सदस्यता प्रदान की गई. कोरोनावायरस के कारण ये सेशन ऑनलाइन आयोजित कराया गया था.

International Olympic Committee
अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी)

आईओसी के पांच सदस्यों में कोए के अलावा क्रोएशिया के पूर्व अध्यक्ष कोलिंडा कितारोविच, अमेरिका में सउदी अरब के राजदूत प्रिंस रीमा बेंडर अल साउद, क्यूबा ओलंपिक समिति (सीओसी) बोर्ड के सदस्य मारिया डी ला केरीडड रुइन्स और मंगोलिया राष्टीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बटुशिंग बेटबोल्ड शामिल हैं।

कोए आईओसी में विश्व एथलेटिक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा, " विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष के रूप में आईओसी सदस्य के रूप में ओलंपिक मूवमेंट में हमारे खेल का प्रतिनिधित्व करने से मैं खुश हूं. आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमारे खेल, हमारे महासंघ को वोट दिया। मैं सभी खेलों में सुधार और निर्माण में आप सभी के साथ और भी अधिक निकटता से काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं."

thomas bach
थॉमस बाक

वहीं थॉमस बाक ने हाल ही में कहा है कि वो दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं. बाक ने गुरुवार को आईओसी के सेशन में ये बात कही और उनकी इस बात को बाकी के सदस्यों का सर्वसम्मति से समर्थन भी मिला जिससे उनके दूसरी बार जीतने की संभावना बढ़ गई है. कोरोनावायरस के कारण ये सेशन ऑनलाइन आयोजित कराया गया था. बाक 10 सितंबर 2013 को आईओसी के 125वें सेशन में अध्यक्ष चुने गए थे. उन्होंने जैक्स रोजी का स्थान लिया था.

लुसाने (स्विट्जरलैंड) : 136वां आईओसी सत्र शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस द्वारा आयोजित होने वाला पहला सत्र रहा. आईओसी के सेशन में सदस्यता प्रदान की गई. कोरोनावायरस के कारण ये सेशन ऑनलाइन आयोजित कराया गया था.

International Olympic Committee
अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी)

आईओसी के पांच सदस्यों में कोए के अलावा क्रोएशिया के पूर्व अध्यक्ष कोलिंडा कितारोविच, अमेरिका में सउदी अरब के राजदूत प्रिंस रीमा बेंडर अल साउद, क्यूबा ओलंपिक समिति (सीओसी) बोर्ड के सदस्य मारिया डी ला केरीडड रुइन्स और मंगोलिया राष्टीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बटुशिंग बेटबोल्ड शामिल हैं।

कोए आईओसी में विश्व एथलेटिक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा, " विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष के रूप में आईओसी सदस्य के रूप में ओलंपिक मूवमेंट में हमारे खेल का प्रतिनिधित्व करने से मैं खुश हूं. आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमारे खेल, हमारे महासंघ को वोट दिया। मैं सभी खेलों में सुधार और निर्माण में आप सभी के साथ और भी अधिक निकटता से काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं."

thomas bach
थॉमस बाक

वहीं थॉमस बाक ने हाल ही में कहा है कि वो दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं. बाक ने गुरुवार को आईओसी के सेशन में ये बात कही और उनकी इस बात को बाकी के सदस्यों का सर्वसम्मति से समर्थन भी मिला जिससे उनके दूसरी बार जीतने की संभावना बढ़ गई है. कोरोनावायरस के कारण ये सेशन ऑनलाइन आयोजित कराया गया था. बाक 10 सितंबर 2013 को आईओसी के 125वें सेशन में अध्यक्ष चुने गए थे. उन्होंने जैक्स रोजी का स्थान लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.