ETV Bharat / sports

VIDEO: स्नो में देखने को मिला अबतक का सबसे खतरनाक क्रैश

रेस में शामिल श्मिटहोफर को एक भयंकर क्रैश के दौरान चोटों का सामना करना पड़ा - जो ज्यादा गंभीर तो नहीं हैं लेकिन वो एक हाई स्पीड एक्सिडेंट था जिसको देखने वालों की सांसे रुक सी गई थी.

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:55 PM IST

Schmidhofer suffers horrific high-speed crash through safety fencing
Schmidhofer suffers horrific high-speed crash through safety fencing

वैल डी आइरेस: विश्व कप के डाउनहिल चैंपियन कॉर्ने सटर ने शुक्रवार को वैल डी आइरेस में शुरुआती दौड़ में जीत हासिल की लेकिन वो खबर एक खतरनाक दुर्घटना होने के कारण ढक गई.

उस रेस में शामिल श्मिटहोफर को एक भयंकर क्रैश के दौरान चोटों का सामना करना पड़ा - जो ज्यादा गंभीर तो नहीं हैं लेकिन वो एक हाई स्पीड एक्सिडेंट था जिसको देखने वालों की सांसे रुक सी गई थी.

देखिए वीडियो

रेस के अंत के दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे (62 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से श्मिटहोफर का कंट्रोल खो गया और वो सेफ्टी फेंसिंग में जा भिंड़ी.

ये घटना कैमरे में भी कैद हुई.

श्मिटहोफर को तुरंत मदद पहुंचाई गई और लगभग 15 मिनट बाद एक स्लेज पर पहाड़ी से उनको ले जाया गया.

उनकी स्थिति पर कोई तत्काल अपडेट नहीं आया है, हालांकि ऑस्ट्रियाई स्की टीम ने कहा कि वो होश में हैं और जवाब दे रही हैं.

31 वर्षीय श्मिटहोफर ने 2018-19 डाउनहिल ग्लोब और 2017 के सुपर-जी विश्व खिताब जीता था.

वैल डी आइरेस: विश्व कप के डाउनहिल चैंपियन कॉर्ने सटर ने शुक्रवार को वैल डी आइरेस में शुरुआती दौड़ में जीत हासिल की लेकिन वो खबर एक खतरनाक दुर्घटना होने के कारण ढक गई.

उस रेस में शामिल श्मिटहोफर को एक भयंकर क्रैश के दौरान चोटों का सामना करना पड़ा - जो ज्यादा गंभीर तो नहीं हैं लेकिन वो एक हाई स्पीड एक्सिडेंट था जिसको देखने वालों की सांसे रुक सी गई थी.

देखिए वीडियो

रेस के अंत के दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे (62 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से श्मिटहोफर का कंट्रोल खो गया और वो सेफ्टी फेंसिंग में जा भिंड़ी.

ये घटना कैमरे में भी कैद हुई.

श्मिटहोफर को तुरंत मदद पहुंचाई गई और लगभग 15 मिनट बाद एक स्लेज पर पहाड़ी से उनको ले जाया गया.

उनकी स्थिति पर कोई तत्काल अपडेट नहीं आया है, हालांकि ऑस्ट्रियाई स्की टीम ने कहा कि वो होश में हैं और जवाब दे रही हैं.

31 वर्षीय श्मिटहोफर ने 2018-19 डाउनहिल ग्लोब और 2017 के सुपर-जी विश्व खिताब जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.