नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों पर हुए हमले का हर कोई विरोध कर रहा है और इसमें खेल जगत भी पीछे नहीं है. मुंबई में जेएनयू छात्रों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया गया जिसे भारत के पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटर संजय मांजरेकर ने अपना समर्थन दिया. इसमें ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी कूद पड़े.
मांजरेकर ने गेट वे ऑफ इंडिया पर हो रहे प्रदर्शन की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "शाबाश मुंबई."
योगेश्वर ने इसके जवाब में इसी प्रदर्शन की एक फोटो ट्वीट की जिसमें एक लड़की 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर लेकर खड़ी. इसे पोस्ट करते हुए योगेश्वर ने मांजरेकर से सवाल किया, "ये भी इसी मुंबई प्रदर्शन की सच्चाई है. संजय मांजरेकर ऐसे लोगों के बारे में क्या कहना है आपका."
ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही और कई लोग इसके खिलाफ बोल रहे हैं.