हैदराबाद : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया था. अब वो होमटाउन हैदराबाद में अपना फेयरवेल प्रदर्शनी मैच खेलेंगी. सानिया मिर्जा अंतिम विदाई मैच आज लाल बहादुर स्टेडियम हैदराबाद में खेलेंगी. मिर्जा ने कहा, 'मैं अपना अंतिम टेनिस मैच खेलने जा रही हूं, ठीक उसी जगह जहां 18-20 साल पहले मैंने खेलना शुरू किया था. ओलंपिक वेबसाइट के अनुसार सानिया ने कहा, 'मेरे सभी दोस्त, मेरा परिवार और प्रशंसकों के सामने में आखिरी बार खेलुंगी.
सानिया मिर्जा छह बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. वो अपनी रिटायरमेंट के दौरान दो प्रदर्शनी मैच खेलेंगी. पहले मैच में अभिनेता, क्रिकेटर और टेनिस प्लेयर शामिल होंगे. दो टीमों में से एक का नेतृत्व सानिया करेंगी, जबकि दूसरे का नेतृत्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपाना करेंगे. सानिया मिर्जा-रोहन बोपाना और इवान डोडिग-बेथनी मैटेक सैंड्स के बीच मिश्रित युगल टेनिस मैच होगा. बोपाना, सैंड्स और डोडिग पहले सानिया मिर्जा के साथ मैच खेलते रहे हैं.
सानिया मिर्जा और रोहन बोपाना लंबे समय साथ खेले हैं. रियो ओलंपिक 2016 के मिश्रित युगल में दोनों की जोड़ी चौथे नंबर पर रही थी. दोनों की जोड़ी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंची थी जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सानिया ने करियर में 44 डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप ( डबल्स में 43 और एकल में एक ) जीती. वो महिलाओं के युगल डब्ल्यूटीए रैंकिंग में विश्व नंबर 1 भी रह चुकी हैं.
बॉलीवुड और टॉलीवुड सितारों सहित कई सितारों को सानिया मिर्जा के अलविदा गाला में उपस्थित होने का अनुमान है. टेनिस स्टार सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर रखी है. उसका एक बेटा इजहान भी है. सानिया डब्ल्यूपीएल 2023 के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की मेंटर है.