ETV Bharat / sports

संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट कटाया, सुशील ने नहीं लिया हिस्सा - Asian Olympic Games qualifiers

राष्ट्रीय चैम्पियन संदीप सिंह मान ने 74 किग्रा भार वर्ग कुश्ती के ट्रायल में वापसी कर रहे नरसिंह पंचम यादव और अमित धनखड़ को पछाड़ कर अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन का मंगलवार को टिकट हासिल किया.

Sandeep Singh
Sandeep Singh
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:43 PM IST

नई दिल्ली: दो बार के ओलंपिक चैम्पियन सुशील कुमार ने तैयारी नहीं होने का हवाला देते हुए इस ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद भी 74 किग्रा में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.

संदीप ने धनखड़ को फाइनल में 2-1 से हराकर नौ से 11 अप्रैल तक होने वाले क्वालीफायर्स के लिए जगह पक्की की. उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में नरसिंह यादव को 4-3 से शिकस्त दी थी.

Sandeep Singh
राष्ट्रीय चैम्पियन संदीप सिंह मान

धनकड ने सेमीफाइनल में जितेन्द्र को पछाड़ा. दोनों का स्कोर 3-3 था लेकिन आखिरी अंक हासिल करने के आधार पर धनखड़ विजेता बने. सत्यव्रत कादियान और सुमित मलिक ने क्रमशः 97 किग्रा और 125 किग्रा का ट्रायल जीता. दोनों ने हाल ही में रोम में हुई रैंकिंग सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था.

बजरंग पुनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने नूर सुल्तान में आयोजित 2019 विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के बाद टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई किया था.

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल में नहीं लेंगे हिस्सा, बताई ये वजह

ग्रीको रोमन में ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), रवि (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने ट्रायल में अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की.

नई दिल्ली: दो बार के ओलंपिक चैम्पियन सुशील कुमार ने तैयारी नहीं होने का हवाला देते हुए इस ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद भी 74 किग्रा में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.

संदीप ने धनखड़ को फाइनल में 2-1 से हराकर नौ से 11 अप्रैल तक होने वाले क्वालीफायर्स के लिए जगह पक्की की. उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में नरसिंह यादव को 4-3 से शिकस्त दी थी.

Sandeep Singh
राष्ट्रीय चैम्पियन संदीप सिंह मान

धनकड ने सेमीफाइनल में जितेन्द्र को पछाड़ा. दोनों का स्कोर 3-3 था लेकिन आखिरी अंक हासिल करने के आधार पर धनखड़ विजेता बने. सत्यव्रत कादियान और सुमित मलिक ने क्रमशः 97 किग्रा और 125 किग्रा का ट्रायल जीता. दोनों ने हाल ही में रोम में हुई रैंकिंग सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था.

बजरंग पुनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने नूर सुल्तान में आयोजित 2019 विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के बाद टोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई किया था.

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल में नहीं लेंगे हिस्सा, बताई ये वजह

ग्रीको रोमन में ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), रवि (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने ट्रायल में अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.