ETV Bharat / sports

संदीप, सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई

भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी और सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Sandeep Chaudhary, Sumit Antil
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 12:08 PM IST

दुबई : संदीप और सुमित ने यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भालाफेंक स्पर्धा में एफ-64 श्रेणी में शीर्ष दो स्थान पर रहकर टोक्यो पैरालंपिक के लिए अपनी जगह पक्की की.

सिल्वर मेडल हासिल किया

संदीप ने जहां एफ-64 श्रेणी में अपना रिकॉर्ड बेहतरी करते हुए 65.80 मीटर का थ्रो किया तो वहीं सुमित ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 62.88 मीटर का थ्रो किया.

Sumit Antil
सुमित अंतिल


सुमित ने 60.45 मीटर के अपने एफ 64 विश्व रिकॉर्ड से अच्छा प्रदर्शन किया और 62.88 मीटर की दूरी से सिल्वर मेडल हासिल किया. इस विश्व चैंपियनशिप में एफ 44 और एफ 64 को एक संयुक्त स्पर्धा बनाया गया है.

अपने-अपने वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया

सुमित ने इस साल अगस्त में पेरिस में एफ64 वर्ग में 61.32 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. दोनों एथलीटों ने इस साल जून में ग्रोसेटो पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने-अपने वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

निशानेबाजी : चिंकी यादव ने ओलम्पिक कोटा हासिल किया

विश्व रिकॉर्ड हालांकि खिलाड़ियों के क्लासिफिकेशन के आधार पर ही दर्ज होंगेय यूक्रेन के रोमन नोवाक (एफ 44 ऐथलीट) ने 57.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

दुबई : संदीप और सुमित ने यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भालाफेंक स्पर्धा में एफ-64 श्रेणी में शीर्ष दो स्थान पर रहकर टोक्यो पैरालंपिक के लिए अपनी जगह पक्की की.

सिल्वर मेडल हासिल किया

संदीप ने जहां एफ-64 श्रेणी में अपना रिकॉर्ड बेहतरी करते हुए 65.80 मीटर का थ्रो किया तो वहीं सुमित ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 62.88 मीटर का थ्रो किया.

Sumit Antil
सुमित अंतिल


सुमित ने 60.45 मीटर के अपने एफ 64 विश्व रिकॉर्ड से अच्छा प्रदर्शन किया और 62.88 मीटर की दूरी से सिल्वर मेडल हासिल किया. इस विश्व चैंपियनशिप में एफ 44 और एफ 64 को एक संयुक्त स्पर्धा बनाया गया है.

अपने-अपने वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया

सुमित ने इस साल अगस्त में पेरिस में एफ64 वर्ग में 61.32 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. दोनों एथलीटों ने इस साल जून में ग्रोसेटो पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने-अपने वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

निशानेबाजी : चिंकी यादव ने ओलम्पिक कोटा हासिल किया

विश्व रिकॉर्ड हालांकि खिलाड़ियों के क्लासिफिकेशन के आधार पर ही दर्ज होंगेय यूक्रेन के रोमन नोवाक (एफ 44 ऐथलीट) ने 57.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

Intro:Body:

भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी और सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है.



दुबई : संदीप और सुमित ने यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भालाफेंक स्पर्धा में एफ-64 श्रेणी में शीर्ष दो स्थान पर रहकर टोक्यो पैरालंपिक के लिए अपनी जगह पक्की की.



संदीप ने जहां एफ-64 श्रेणी में अपना रिकॉर्ड बेहतरी करते हुए 65.80 मीटर का थ्रो किया तो वहीं सुमित ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 62.88 मीटर का थ्रो किया. सुमित ने 60.45 मीटर के अपने एफ 64 विश्व रिकॉर्ड से अच्छा प्रदर्शन किया और 62.88 मीटर की दूरी से सिल्वर मेडल हासिल किया. इस विश्व चैंपियनशिप में एफ 44 और एफ 64 को एक संयुक्त स्पर्धा बनाया गया है.



सुमित ने इस साल अगस्त में पेरिस में एफ64 वर्ग में 61.32 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. दोनों एथलीटों ने इस साल जून में ग्रोसेटो पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने-अपने वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.



विश्व रिकॉर्ड हालांकि खिलाड़ियों के क्लासिफिकेशन के आधार पर ही दर्ज होंगेय यूक्रेन के रोमन नोवाक (एफ 44 ऐथलीट) ने 57.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.