ETV Bharat / sports

Fenesta Open 2022 : समर्थ और हरिताश्री ने फेनेस्टा ओपन में अंडर-14 खिताब जीता - Arjun Rathi

समर्थ साहिता (Sarth Sahita) और हरिताश्री वेंकटेश (Haritha Shri Venkatesh) ने फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में अंडर 14 का खिताब जीत लिया है. वहीं, अंडर 16 फाइनल में हितेश चव्हाण ने अर्जुन राठी को हराकर खिताब जीता.

Fenesta Open 2022
फेनेस्टा ओपन
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:06 PM IST

नई दिल्लीः समर्थ साहिता (Sarth Sahita) और हरिताश्री वेंकटेश (Haritha Shri Venkatesh) ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: अंडर 14 लड़कों और लड़कियों के खिताब अपने नाम किए. लड़कों के अंडर 16 फाइनल में हितेश चव्हाण (Hitesh Chauhan) ने अर्जुन राठी (Arjun Rathi) को 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर खिताब जीता. लड़कियों के अंडर 16 वर्ग फाइनल में माया रेवती ने लक्ष्मी सिरी डांडू को 6-2, 7-6 से हराया.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: कोस्टा रिका के डिफेंडर ओरलांडो गालो डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाए गए

समर्थ अंडर 14 लड़कों के फाइनल में विजेता रहे, जब उनके प्रतिद्वंद्वी अर्णव विजय पापरकर ने पहले सेट में 3-4 से पिछड़ने के बाद हटने का फैसला किया. हरिताश्री ने लड़कियों के अंडर-14 फाइनल में ऐश्वर्या जाधव पर 6-4, 6-2 से जीत हासिल की. (पीटीआई-भाषा)

नई दिल्लीः समर्थ साहिता (Sarth Sahita) और हरिताश्री वेंकटेश (Haritha Shri Venkatesh) ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: अंडर 14 लड़कों और लड़कियों के खिताब अपने नाम किए. लड़कों के अंडर 16 फाइनल में हितेश चव्हाण (Hitesh Chauhan) ने अर्जुन राठी (Arjun Rathi) को 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त देकर खिताब जीता. लड़कियों के अंडर 16 वर्ग फाइनल में माया रेवती ने लक्ष्मी सिरी डांडू को 6-2, 7-6 से हराया.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: कोस्टा रिका के डिफेंडर ओरलांडो गालो डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाए गए

समर्थ अंडर 14 लड़कों के फाइनल में विजेता रहे, जब उनके प्रतिद्वंद्वी अर्णव विजय पापरकर ने पहले सेट में 3-4 से पिछड़ने के बाद हटने का फैसला किया. हरिताश्री ने लड़कियों के अंडर-14 फाइनल में ऐश्वर्या जाधव पर 6-4, 6-2 से जीत हासिल की. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.