ETV Bharat / sports

SAIF Championship: भारत ने नेपाल को 7-0 से दी मात

भारत की महिला टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेपाल पर 7-0 से जीत के साथ सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत की.

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 1:09 PM IST

SAIF U-18 Women Championship  India beat Nepal 7-0  Sports news  सैफ अंडर-18 महिला चैंपियनशिप  भारत ने नेपाल को दी मात  जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
SAIF U-18 Women Championship

जमशेदपुर: भारत की अंडर-18 महिला टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेपाल पर 7-0 से जीत के साथ सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत की. भारत का अगला मुकाबला 19 मार्च को बांग्लादेश से होगा.

मंगलवार देर शाम के खेल में पहला गोल प्रियंका सुजेश ने 15वें मिनट में किया. जबकि लिंडा कॉम ने क्रमश: 17वें और 35वें मिनट में दो और गोल किए. दूसरे हाफ में, भारत ने एक के बाद एक गोल किए. अपर्णा ने 69वें मिनट में और उसके बाद पूर्णिमा ने 77वें मिनट में गोल किया. 87वें मिनट में सुनीता मुंडा ने 6-0 से गोल किया, जबकि नीतू लिंडा ने अतिरिक्त समय में स्कोर-लाइन पूरी की.

यह भी पढ़ें: ODI में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी

पहले हाफ में भारत का दबदबा कायम रहा और मेजबान टीम ने 15वें मिनट में बढ़त बना ली. दो मिनट बाद, लिंडा कॉम ने बाईं ओर से अनीता कुमारी के शानदार पास से दूसरा गोल किया.

लिंडा कॉम ने 35वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया. लिंडा ने 42वें मिनट में हैट्रिक लगभग पूरी कर ली, लेकिन यह लक्ष्य से चूक गई. क्योंकि भारत ने तीन गोल के कुशन का आनंद लेते हुए हाफ टाइम की ओर अग्रसर किया. वहीं, मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने 46वें मिनट में अपना पहला बदलाव किया. जब मार्टिना और लिंडा की जगह क्रमश: अपर्णा और शुभांग ने ली. तब अपर्णा ने टीम का चौथा गोल किया.

यह भी पढ़ें: WWC Points Table: इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल की डगर हुई मुश्किल

सुनीता मुंडा ने 87वें मिनट में 6-0 से गोल किया, जबकि नीतू लिंडा ने दिन का आखिरी गोल डेढ़ घंटे में किया जब उन्होंने अनीता कुमारी के क्रॉस पर टैप किया.

भारत: मेलोडी कीशम (जीके), रितु देवी, नकेता (पूनम 80'), शिल्की देवी, अस्तम उरांव, मार्टिना थोकचोम (अपर्णा 46'), अमीषा बक्सला, लिंडा कॉम (शुभंग 46'), प्रियंका सुजेश (नीतू लिंडा 75'), अनीता कुमारी और पूर्णिमा कुमारी.

जमशेदपुर: भारत की अंडर-18 महिला टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेपाल पर 7-0 से जीत के साथ सैफ अंडर-18 चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत की. भारत का अगला मुकाबला 19 मार्च को बांग्लादेश से होगा.

मंगलवार देर शाम के खेल में पहला गोल प्रियंका सुजेश ने 15वें मिनट में किया. जबकि लिंडा कॉम ने क्रमश: 17वें और 35वें मिनट में दो और गोल किए. दूसरे हाफ में, भारत ने एक के बाद एक गोल किए. अपर्णा ने 69वें मिनट में और उसके बाद पूर्णिमा ने 77वें मिनट में गोल किया. 87वें मिनट में सुनीता मुंडा ने 6-0 से गोल किया, जबकि नीतू लिंडा ने अतिरिक्त समय में स्कोर-लाइन पूरी की.

यह भी पढ़ें: ODI में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी

पहले हाफ में भारत का दबदबा कायम रहा और मेजबान टीम ने 15वें मिनट में बढ़त बना ली. दो मिनट बाद, लिंडा कॉम ने बाईं ओर से अनीता कुमारी के शानदार पास से दूसरा गोल किया.

लिंडा कॉम ने 35वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया. लिंडा ने 42वें मिनट में हैट्रिक लगभग पूरी कर ली, लेकिन यह लक्ष्य से चूक गई. क्योंकि भारत ने तीन गोल के कुशन का आनंद लेते हुए हाफ टाइम की ओर अग्रसर किया. वहीं, मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने 46वें मिनट में अपना पहला बदलाव किया. जब मार्टिना और लिंडा की जगह क्रमश: अपर्णा और शुभांग ने ली. तब अपर्णा ने टीम का चौथा गोल किया.

यह भी पढ़ें: WWC Points Table: इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल की डगर हुई मुश्किल

सुनीता मुंडा ने 87वें मिनट में 6-0 से गोल किया, जबकि नीतू लिंडा ने दिन का आखिरी गोल डेढ़ घंटे में किया जब उन्होंने अनीता कुमारी के क्रॉस पर टैप किया.

भारत: मेलोडी कीशम (जीके), रितु देवी, नकेता (पूनम 80'), शिल्की देवी, अस्तम उरांव, मार्टिना थोकचोम (अपर्णा 46'), अमीषा बक्सला, लिंडा कॉम (शुभंग 46'), प्रियंका सुजेश (नीतू लिंडा 75'), अनीता कुमारी और पूर्णिमा कुमारी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.