नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने सचिव रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो पूरे देश में मौजूदा साई केंद्रों में ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी. कोरोनावायरस के कारण मार्च से ट्रेनिंग और कई तरह के टूर्नामेंट रुके हुए हैं.
साई ने साथ ही कहा है कि ट्रेनिंग ऑफ इलीट एथलीट मैनेजमेंट सपोर्ट (टीईएएमएस) डिविजन की कार्यकारी निदेशक राधिका श्रीमान की अध्यक्षता में एक और समिति का गठन किया जाएगा जो तैराकी को देखेगी क्योंकि यह खेल पानी में होता है तो उसमें कई तरह के स्वास्थ संबंधी जोखिम हो सकते हैं.
साई ने एक बयान में कहा, "समितियों ने जो सुझाव दिए हैं उन्हें सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों, और बाकी अन्य हितधारकों की सिफारिशों के आधार पर तैयार किया गया है और इसे अंतिम मंजूरी के लिए खेल मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. हर एनएसएफ से उनकी सलाह मांगी गई थी जो हर खेल में खिलाड़ियों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए लागू किए जाएंगे."
बयान के मुताबिक, "पहली समिति साई सचिव रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में बनाई जाएगी जो मानक संचालन प्रक्रिया को लेकर सुझाव देगी जिसमें, ट्रेनिंग करने वाले, प्रशिक्षकों, तकनीकी और गैर तकनीकी स्टाफ, एनएसएफ, प्रशासकों, और होस्टल स्टाफ जैसे सभी हितधारकों के लिए प्रोटोकाल बनाएगी और उन्हें निवारक उपाय सुझाएगी जो लागू करने होंगे."
बयान में कहा, "एसओपी में प्रवेश करने के नियम, सैनिटाइजेशन गाइडलाइंस, आम स्थान पर बरतने वाली सावधानी, खिलाड़ियों के आने-जाने संबंधी नियम आदि चीजें शामिल हैं."
इस संबंध में खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि खिलाड़ियों को कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए सरकार को थोड़ा सतर्क रहना होगा. रिजिजू पहले ही कह चुके हैं कि मंत्रालय ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय शिविर चरणबद्ध तरीके से कराने के लिए योजना बना रहा है.
इसकी शुरुआत इस महीने के अंत में पटियाला एनआईएस और बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में ठहरे खिलाड़ियों के साथ होगी.