ETV Bharat / sports

हिमा दास के लिए सदगुरु ने किया विवादित Tweet, हुए ट्रोल - hima das

हिमा दास ने इसी महीने पांच स्वर्ण पदक जीते हैं जिसके बाद सभी उनको बधाई दे रहे हैं. सदगुरु ने भी उनको बधाई देने के लिए ट्वीट किया है.

hima
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 8:54 PM IST

नई दिल्ली : आध्यात्मिक गुरु सदगुरु गोल्डन गर्ल हिमा दास पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए हैं. हिमा ने इसी महीने पांच स्वर्ण पदक जीते हैं और उनकी इस उपलब्धि पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. आध्यात्मिक गुरु सदगुरु ने भी हिमा को बधाई दी है, हालांकि उन्होंने बधाई संदेश में जिस शब्द का इस्तेमाल किया है उससे वो अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

सदगुरु का ट्वीट
सदगुरु का ट्वीट
सदगुरु ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "हिमा दास, भारत के लिए एक गोल्डन शावर (सोने की बारिश) की तरह. बधाई और आशीर्वाद." हालांकि उनका ये गोल्डन शॉवर शब्द यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने सदगुरु को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- VIDEO : बीसीसीआई अगस्त में कर सकता है नए कोच के नाम की घोषणा

गौरतलब है कि 'गोल्डन शावर' एक स्लैंग की तरह इस्तेमाल होता है. इसका मतलब सेक्शुअल डिजायर के लिए किसी के ऊपर पेशाब करना होता है. हिमा का ये इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.

नई दिल्ली : आध्यात्मिक गुरु सदगुरु गोल्डन गर्ल हिमा दास पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए हैं. हिमा ने इसी महीने पांच स्वर्ण पदक जीते हैं और उनकी इस उपलब्धि पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. आध्यात्मिक गुरु सदगुरु ने भी हिमा को बधाई दी है, हालांकि उन्होंने बधाई संदेश में जिस शब्द का इस्तेमाल किया है उससे वो अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

सदगुरु का ट्वीट
सदगुरु का ट्वीट
सदगुरु ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "हिमा दास, भारत के लिए एक गोल्डन शावर (सोने की बारिश) की तरह. बधाई और आशीर्वाद." हालांकि उनका ये गोल्डन शॉवर शब्द यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने सदगुरु को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- VIDEO : बीसीसीआई अगस्त में कर सकता है नए कोच के नाम की घोषणा

गौरतलब है कि 'गोल्डन शावर' एक स्लैंग की तरह इस्तेमाल होता है. इसका मतलब सेक्शुअल डिजायर के लिए किसी के ऊपर पेशाब करना होता है. हिमा का ये इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.

Intro:Body:

हिमा दास के लिए सदगुरु ने किया विवादित Tweet, हुए ट्रोल





हिमा दास ने इसी महीने पांच स्वर्ण पदक जीते हैं जिसके बाद सभी उनको बधाई दे रहे हैं. सदगुरु ने भी उनको बधाई देने के लिए ट्वीट किया है.

नई दिल्ली : आध्यात्मिक गुरु सदगुरु गोल्डन गर्ल हिमा दास पर ट्वीट कर विवादों में घिर गए हैं. हिमा ने इसी महीने पांच स्वर्ण पदक जीते हैं और उनकी इस उपलब्धि पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है.

आध्यात्मिक गुरु सदगुरु ने भी हिमा को बधाई दी है, हालांकि उन्होंने बधाई संदेश में जिस शब्द का इस्तेमाल किया है उससे वो अब आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं.

सदगुरु ने हिमा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "हिमा दास, भारत के लिए एक गोल्डन शावर (सोने की बारिश) की तरह. बधाई और आशीर्वाद."

हालांकि उनका ये गोल्डन शॉवर शब्द यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने सदगुरु को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

गौरतलब है कि 'गोल्डन शावर' एक स्लैंग की तरह इस्तेमाल होता है. इसका मतलब सेक्शुअल डिजायर के लिए किसी के ऊपर पेशाब करना होता है. हिमा का ये इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है.

इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.