ETV Bharat / sports

सैफ क्रॉस कंट्री का 15 जनवरी को मेजबानी करेगा नागालैंड - क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप

मेथा ने कहा कि मुख्यमंत्री नेफियु रियो ने इसमें सहयोग करने की प्रतिबद्धता दिखायी जिसके बाद एनएए ने सैफ क्रास कंटी चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा पेश किया था.

SAAF cross country event to be hosted on 15 january in nagaland
SAAF cross country event to be hosted on 15 january in nagaland
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 10:40 PM IST

कोहिमा: नागालैंड अगले साल 15 जनवरी को राजधानी कोहिमा में दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.

नागालैंड एथलेटिक एसोसिएशन (NAA) के अध्यक्ष अबु मेथा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में यह अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी. इसका आयोजन 15 जनवरी को 56वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री रेस के साथ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अरे वाह! इस छोटे गेंदबाज की 'भगवान' भी जमकर तारीफ किए, वीडियो देखिए

मेथा ने कहा कि मुख्यमंत्री नेफियु रियो ने इसमें सहयोग करने की प्रतिबद्धता दिखायी जिसके बाद एनएए ने सैफ क्रास कंटी चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा पेश किया था.

मेथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के उपाध्यक्ष भी हैं.

कोहिमा: नागालैंड अगले साल 15 जनवरी को राजधानी कोहिमा में दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.

नागालैंड एथलेटिक एसोसिएशन (NAA) के अध्यक्ष अबु मेथा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में यह अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी. इसका आयोजन 15 जनवरी को 56वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री रेस के साथ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अरे वाह! इस छोटे गेंदबाज की 'भगवान' भी जमकर तारीफ किए, वीडियो देखिए

मेथा ने कहा कि मुख्यमंत्री नेफियु रियो ने इसमें सहयोग करने की प्रतिबद्धता दिखायी जिसके बाद एनएए ने सैफ क्रास कंटी चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा पेश किया था.

मेथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के उपाध्यक्ष भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.