सोच्चि: रूसी ग्रां प्री के आयाजकों ने शुक्रवार को कहा कि वो दर्शकों के साथ इस सीजन फॉमूर्ला वन के आयोजन की योजना बना रहे है. आयोजकों ने कहा कि रूसी ग्रां प्री तय कार्यक्रम के अनुसार सोच्चि में 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी और ये कलैंडर की 10वीं रेस होगी.
सोच्चि एफ-1 प्रमोटर के सीईओ ऐलक्सी टिटोव ने कहा, "रूस की संघीय सरकार और चैम्पियनशिप प्रबंधन के साथ मिलकर, हमने इस वर्ष रूसी ग्रां प्री के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास किया है. अगर ये संभव होता है तो दर्शकों के लिए एक अविश्वसनीय व्यापक उत्सव होगा. "
उन्होंने कहा, "रेस में दर्शकों की संख्या साल दर साल अच्छी बनी हुई है और हमें विश्वास है कि इस वर्ष की कठिनाइयां, मोटरस्पोर्ट्स के प्रशंसकों के लिए खास बाधा नहीं बनेंगी. हम सावधानीपूर्वक दर्शकों के सुरक्षित रूप से आने और ओलंपिक पार्क में सभी को देखने के लिए उत्साहित हैं."
इससे पहले दर्शाकों की मौजूदगी में एक खेल आयोजन करवाने की कोशिश में सभी खेल संस्थाए प्रयासरथ हैं. हालांकि अभी तक किसी भी खेल को फैंस की इजाजत नहीं मिली है. अब देखना ये होगा कि सितंबर तक हालात कैसे बनते हैं.