ETV Bharat / sports

Rudrankksh Patil wins : तीसरे दिन भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल

Rudrankksh Patil wins : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में रुद्रांक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके साथ ही भारत की मेडल की संख्या पांच हो गई है.

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 2:24 PM IST

Rudrankksh Patil wins Bronze in10m Air Rifle at ongoing
Rudrankksh Patil

नई दिल्ली : भोपाल में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के निशानेबाजों ने पांच मेडल जीत लिये हैं. आज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. गुरुवार को पाटिल ने नर्मदा नितिन राजू के साथ मिक्सड मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. भारतीय निशानेबाज को चीन के शूटरों से 8-16 से हार का सामना करना पड़ा था.

सरबजोत सिंह ( Sarabjot Singh ) ने 22 मार्च ( बुधवार ) को 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड हासिल किया था. वहीं वरुण तोमर को ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता मिली थी. वरुण तोमर बागपत के निवासी हैं. वहीं सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के हैं. रिद्म सांगवान ( Rhythm Sangwan ) और वरुण तोमर ( Varun Tomar ) भी एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

दिव्या सुब्बाराजू रैंकिंग राउंड में पहुंचीं थे लेकिन मेडल जीतने में सफल नहीं हुईं. चीन की शूटर ली जुई गोल्ड, वेई कियान ब्रॉन्ज और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं. भारत एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल पांच मेडल जीत चुका है.

शूटिंग वर्ल्ड कप में विश्व के 33 देश हिस्सा ले रहे हैं. इन देशों के 325 निशानेबाज मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों में अजरबैजान, अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, चेक रिपब्लिक, ब्राजील, इजरायल, बोस्निया, हर्जेगोविना, डेनमार्क, बांग्लादेश, ईरान, कजाकिस्तान, फ्रांस, ब्रिटेन, किर्गिस्तान, कोरिया, लिथुआनिया, हंग्री, मेक्सिको, सऊदी अरब, रोमानिया, मालदीव, सिंगापुर, श्रीलंका, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- ISSF शूटिंग वर्ल्‍ड कप चैंपियनशिप में भारत ने 2 और पदक जीते, मेडल्स की संख्या 4 पर पहुंची

नई दिल्ली : भोपाल में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के निशानेबाजों ने पांच मेडल जीत लिये हैं. आज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. गुरुवार को पाटिल ने नर्मदा नितिन राजू के साथ मिक्सड मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. भारतीय निशानेबाज को चीन के शूटरों से 8-16 से हार का सामना करना पड़ा था.

सरबजोत सिंह ( Sarabjot Singh ) ने 22 मार्च ( बुधवार ) को 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड हासिल किया था. वहीं वरुण तोमर को ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता मिली थी. वरुण तोमर बागपत के निवासी हैं. वहीं सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के हैं. रिद्म सांगवान ( Rhythm Sangwan ) और वरुण तोमर ( Varun Tomar ) भी एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.

दिव्या सुब्बाराजू रैंकिंग राउंड में पहुंचीं थे लेकिन मेडल जीतने में सफल नहीं हुईं. चीन की शूटर ली जुई गोल्ड, वेई कियान ब्रॉन्ज और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं. भारत एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल पांच मेडल जीत चुका है.

शूटिंग वर्ल्ड कप में विश्व के 33 देश हिस्सा ले रहे हैं. इन देशों के 325 निशानेबाज मेडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों में अजरबैजान, अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, चेक रिपब्लिक, ब्राजील, इजरायल, बोस्निया, हर्जेगोविना, डेनमार्क, बांग्लादेश, ईरान, कजाकिस्तान, फ्रांस, ब्रिटेन, किर्गिस्तान, कोरिया, लिथुआनिया, हंग्री, मेक्सिको, सऊदी अरब, रोमानिया, मालदीव, सिंगापुर, श्रीलंका, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- ISSF शूटिंग वर्ल्‍ड कप चैंपियनशिप में भारत ने 2 और पदक जीते, मेडल्स की संख्या 4 पर पहुंची

Last Updated : Mar 24, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.