ETV Bharat / sports

Rohan Bopanna Wife Supriya : परी से कम नहीं है टेनिस स्टार की पत्नी, देखिए तस्वीरें - सानिया मिर्जा

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जहां अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब को नहीं जीत पाने के कारण चर्चा में हैं, तो वहीं रोहन बपन्ना (Rohan Bopanna) अपनी खूबसूरत पत्नी सुप्रिया बोपन्ना को लेकर सुर्खियां में हैं.

रोहन बपन्ना अपनी खूबसूरत पत्नी सुप्रिया बोपन्ना को लेकर सुर्खियां
रोहन बपन्ना
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 2:16 PM IST

नई दिल्ली : रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 के मिश्रित युगल में उपविजेता बनीं है. भारतीय जोड़ी को फाइनल में रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में ब्राजील के लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. भले ही भारतीय जोड़ी हार गई लेकिन उनके परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. रोहन बपन्ना अपनी खूबसूरत वाइफ सुप्रिया बोपन्ना को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ओपन देखन पहुंची थी सुप्रिया
रोहन बोपन्ना की वाइफ (Rohan Bopanna Wife) सुप्रिया भी ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 (Australia open 2023) देखने के लिए पहुंची थीं. ये सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का आखिरी ग्रैंड स्लैम था. वहां किसी ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसके बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. सुप्रिया इंस्टाग्राम अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्हें लिखने का भी शौक है. वो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालती रहती हैं.

Rohan Bopanna Wife Supriya
सुप्रिया बोपन्ना साइकोलॉजिस्ट हैं.

जानिए क्या दिया था कैप्शन
रोबेस्पिएर्रे नाम की ट्वीटर हैंडल से सुप्रिया बोपन्ना (Supriya Bopanna) की ये बेहद ब्यूटीफुल तस्वीर शेयर की गई है. रोबेस्पिएर्रे एक महिला हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बोपन्ना की बीवी? क्या मैंने अब तक की सबसे खूबसूरत महिला को देखा है?. इस ट्वीट पर टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने रिएक्ट किया और लिखा, 'हां मैं सहमत हूं.' बता दें कि सुप्रिया पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं. वो इंस्टाग्राम पर कविताएं भी लिखती रहती हैं.

रोहन का ग्रैंड स्लैम मेन्स डबल्स में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ओपन : तीसरे राउंड तक (2008, 2011, 2012, 2014, 2016, 2018)
फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल (2022)
विम्बलडन : सेमीफाइनल (2013, 2015)
यूएस ओपन : फाइनल (2010)

इसे भी पढ़ें- Australian Open final : जोकोविच 34वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेलेंगे, सिटसिपास से होगा मुकाबला

रोहन का ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड डबल्स में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ओपन : फाइनल (2018, 2023)
फ्रेंच ओपन : विनर (2017)
विम्बलडन : क्वार्टर फाइनल (2013, 2017)
यूएस ओपन : सेमीफाइनल (2015)

नई दिल्ली : रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 के मिश्रित युगल में उपविजेता बनीं है. भारतीय जोड़ी को फाइनल में रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में ब्राजील के लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. भले ही भारतीय जोड़ी हार गई लेकिन उनके परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. रोहन बपन्ना अपनी खूबसूरत वाइफ सुप्रिया बोपन्ना को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ओपन देखन पहुंची थी सुप्रिया
रोहन बोपन्ना की वाइफ (Rohan Bopanna Wife) सुप्रिया भी ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 (Australia open 2023) देखने के लिए पहुंची थीं. ये सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का आखिरी ग्रैंड स्लैम था. वहां किसी ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जिसके बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. सुप्रिया इंस्टाग्राम अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्हें लिखने का भी शौक है. वो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालती रहती हैं.

Rohan Bopanna Wife Supriya
सुप्रिया बोपन्ना साइकोलॉजिस्ट हैं.

जानिए क्या दिया था कैप्शन
रोबेस्पिएर्रे नाम की ट्वीटर हैंडल से सुप्रिया बोपन्ना (Supriya Bopanna) की ये बेहद ब्यूटीफुल तस्वीर शेयर की गई है. रोबेस्पिएर्रे एक महिला हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बोपन्ना की बीवी? क्या मैंने अब तक की सबसे खूबसूरत महिला को देखा है?. इस ट्वीट पर टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने रिएक्ट किया और लिखा, 'हां मैं सहमत हूं.' बता दें कि सुप्रिया पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं. वो इंस्टाग्राम पर कविताएं भी लिखती रहती हैं.

रोहन का ग्रैंड स्लैम मेन्स डबल्स में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ओपन : तीसरे राउंड तक (2008, 2011, 2012, 2014, 2016, 2018)
फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल (2022)
विम्बलडन : सेमीफाइनल (2013, 2015)
यूएस ओपन : फाइनल (2010)

इसे भी पढ़ें- Australian Open final : जोकोविच 34वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेलेंगे, सिटसिपास से होगा मुकाबला

रोहन का ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड डबल्स में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ओपन : फाइनल (2018, 2023)
फ्रेंच ओपन : विनर (2017)
विम्बलडन : क्वार्टर फाइनल (2013, 2017)
यूएस ओपन : सेमीफाइनल (2015)

Last Updated : Jan 29, 2023, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.