नई दिल्ली : रेड बुल रेन बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत पिछले महीने छह अप्रैल को हुई थी और इसका आयोजन चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, गोवा, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, एजॅल, गुवाहाटी, दिल्ली, लुधियाना और जयपुर सहित 12 शहरों में किया जाएगा.
दिल्ली के विजेता मुंबई में जून के पहले सप्ताह में नेशनल फाइनल्स में मुकाबला करेंगे और इसका विजेता इस साल के आखिर में वर्ल्ड फाइनल्स में देश का प्रतिनिधित्व करेगा.
16 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम में चार-चार खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें से तीन खिलाड़ी कोर्ट पर और एक सब्सिट्यूशन में होगा.
मैच का निर्धारित समय समाप्त होने से पहले यदि पहली टीम जोकि 21 अंक या ज्यादा स्कोर करती है तो वो विजेता घोषित करार दी जाएगी.