ETV Bharat / sports

UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी को मात देकर फाइनल में पहुंचा रियाल मैड्रिड

रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को सेमीफाइनल के दूसरे लेग में 3-1 के अंतर से मात देकर फाइनल में एंट्री कर ली है. जहां 28 मई को उसकी भिड़ंत लिवरपूल से होगी.

UEFA Champions League  Real Madrid  Real Madrid beat Manchester City  Champions League 2021-22  Sports News  मैनचेस्टर सिटी बनाम रियाल मैड्रिड  चैम्पियंस लीग फाइनल  खेल समाचार  लिवरपूल
UEFA Champions League
author img

By

Published : May 5, 2022, 6:11 PM IST

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड ने बुधवार को मैनचेस्टर सिटी को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 3-1 से हराकर कुल 6-5 के स्कोर से चैम्पियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया. जहां 28 मई को उसका सामना लिवरपूल से होगा. मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 13 बार की यूरोपीय चैम्पियन पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी. लेकिन रियाल मैड्रिड ने शानदार वापसी की, जिसमें स्थानापन्न रोड्रिगो ने अंत में दो मिनट में दो गोल कर दिए और मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-1 से शिकस्त दी.

रियाल मैड्रिड की इस सत्र में पिछली वापसी के नायक रहे करीम बेंजेमा ने अतिरिक्त समय में पेनल्टी किक को निर्णायक गोल में तब्दील किया. पहले सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे बेंजेमा के निर्णायक गोल से टीम 6-5 से जीत दर्ज करने में सफल रही और 28 मई को पेरिस में लिवरपूल से भिड़ेगी.

मैड्रिड ने साल 2018 के फाइनल में भी लिवरपूल को हराया था, जिससे स्पेनिश क्लब ने रिकॉर्ड 13वां खिताब अपनी झोली में डाला था. वहीं, मैनेचस्टर सिटी की पहली चैम्पियंस ट्राफी हासिल करने की उम्मीद भी टूट गई. पेप गुआर्डियोला की टीम पिछले साल फाइनल में चेल्सी से हार गई थी. उसके लिए मैच में एकमात्र गोल रियाद मेहरेज ने 73वें मिनट में करके बढ़त दिला दी थी.

यह भी पढ़ें: 6 मई से हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का होगा आगाज

लेकिन ब्राजीली फॉरवर्ड रोड्रिगो ने 90वें और अगले मिनट में दो गोल कर रियाल मैड्रिड को आगे कर दिया. इसके बाद बेंजेमा ने 95वें मिनट में पेनल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. यह बेंजेमा का इस सत्र का 15वां चैम्पियंस लीग गोल था और नॉकआउट चरण में यह उनका 10वां गोल था.

मैड्रिड: रियाल मैड्रिड ने बुधवार को मैनचेस्टर सिटी को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 3-1 से हराकर कुल 6-5 के स्कोर से चैम्पियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया. जहां 28 मई को उसका सामना लिवरपूल से होगा. मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 13 बार की यूरोपीय चैम्पियन पर 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी. लेकिन रियाल मैड्रिड ने शानदार वापसी की, जिसमें स्थानापन्न रोड्रिगो ने अंत में दो मिनट में दो गोल कर दिए और मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-1 से शिकस्त दी.

रियाल मैड्रिड की इस सत्र में पिछली वापसी के नायक रहे करीम बेंजेमा ने अतिरिक्त समय में पेनल्टी किक को निर्णायक गोल में तब्दील किया. पहले सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड को 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे बेंजेमा के निर्णायक गोल से टीम 6-5 से जीत दर्ज करने में सफल रही और 28 मई को पेरिस में लिवरपूल से भिड़ेगी.

मैड्रिड ने साल 2018 के फाइनल में भी लिवरपूल को हराया था, जिससे स्पेनिश क्लब ने रिकॉर्ड 13वां खिताब अपनी झोली में डाला था. वहीं, मैनेचस्टर सिटी की पहली चैम्पियंस ट्राफी हासिल करने की उम्मीद भी टूट गई. पेप गुआर्डियोला की टीम पिछले साल फाइनल में चेल्सी से हार गई थी. उसके लिए मैच में एकमात्र गोल रियाद मेहरेज ने 73वें मिनट में करके बढ़त दिला दी थी.

यह भी पढ़ें: 6 मई से हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का होगा आगाज

लेकिन ब्राजीली फॉरवर्ड रोड्रिगो ने 90वें और अगले मिनट में दो गोल कर रियाल मैड्रिड को आगे कर दिया. इसके बाद बेंजेमा ने 95वें मिनट में पेनल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. यह बेंजेमा का इस सत्र का 15वां चैम्पियंस लीग गोल था और नॉकआउट चरण में यह उनका 10वां गोल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.