ETV Bharat / sports

गोल्फ : राशिद, शुभंकर के दम पर भारत की उम्मीदें कायम - शुभंकर शर्मा

राशिद खान और शुभंकर शर्मा ने यहां जारी इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में शुक्रवार को भारतीय उम्मीदों को कायम रखा.

Shubhankar Sharma
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 4:43 AM IST

गुरुग्राम : डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में राशिद ने दो अंडर 70 और शुभंकर ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला. दो बार के एशियन टूर विजेता राशिद और दो बार के यूरोपियन टूर विजेता शुभंकर दो अंडर 142 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर हैं.

राशिद खान
राशिद खान


दो राउंड के बाद आठ भारतीयों सहित 70 खिलाड़ियों ने कट पार कर लिया है. शुभंकर शुक्रवार को 12 स्थान नीचे खिसक गए। उन्होंने दो बोगी बर्डी खेली और तीन बोगी मारी. कट पार करने वाले अन्य भारतीयों में राहिल गंगजी (74) और एस चिकारंगप्पा (70) पार 144 का स्कोर कर संयुक्त 41वें स्थान पर हैं. अजितेश संधू (71) संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर हैं.

गगनजीत भुल्लर, गौरव प्रताप सिंह और एसएसपी चौरसिया दो ओवर 146 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 61वें नंबर पर हैं.

गुरुग्राम : डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में राशिद ने दो अंडर 70 और शुभंकर ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला. दो बार के एशियन टूर विजेता राशिद और दो बार के यूरोपियन टूर विजेता शुभंकर दो अंडर 142 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर हैं.

राशिद खान
राशिद खान


दो राउंड के बाद आठ भारतीयों सहित 70 खिलाड़ियों ने कट पार कर लिया है. शुभंकर शुक्रवार को 12 स्थान नीचे खिसक गए। उन्होंने दो बोगी बर्डी खेली और तीन बोगी मारी. कट पार करने वाले अन्य भारतीयों में राहिल गंगजी (74) और एस चिकारंगप्पा (70) पार 144 का स्कोर कर संयुक्त 41वें स्थान पर हैं. अजितेश संधू (71) संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर हैं.

गगनजीत भुल्लर, गौरव प्रताप सिंह और एसएसपी चौरसिया दो ओवर 146 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 61वें नंबर पर हैं.
Intro:Body:

गुरुग्राम : राशिद खान और शुभंकर शर्मा ने यहां जारी इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में शुक्रवार को भारतीय उम्मीदों को कायम रखा.

डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में राशिद ने दो अंडर 70 और शुभंकर ने एक ओवर 73 का कार्ड खेला. दो बार के एशियन टूर विजेता राशिद और दो बार के यूरोपियन टूर विजेता शुभंकर दो अंडर 142 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर हैं.

दो राउंड के बाद आठ भारतीयों सहित 70 खिलाड़ियों ने कट पार कर लिया है. शुभंकर शुक्रवार को 12 स्थान नीचे खिसक गए। उन्होंने दो बोगी बर्डी खेली और तीन बोगी मारी. कट पार करने वाले अन्य भारतीयों में राहिल गंगजी (74) और एस चिकारंगप्पा (70) पार 144 का स्कोर कर संयुक्त 41वें स्थान पर हैं. अजितेश संधू (71) संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर हैं.

गगनजीत भुल्लर, गौरव प्रताप सिंह और एसएसपी चौरसिया दो ओवर 146 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 61वें नंबर पर हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.