जमशेदपुर : गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेला जाने वाला सीजन का आखिरी गोल्फ टूर्नामेंट- टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप में जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा और एसएसपी चौरसिया हिस्सा लेंगे.
ये टूर्नामेंट 26 दिसंबर से शुरू होगा. 1.5 करोड़ की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में 74 पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. सीजन का ये आखिरी टूर्नामेंट पीजीटीआई-2017 के बाद से लौट रहा है.
ये भी पढ़े- पहलवान गीता फोगाट के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की तस्वीर
इस टूर्नामेंट में पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के शीर्ष-60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें राशिद खान, चिक्कारंगप्पा भी हैं.
इनके अलावा 15 खिलाड़ियों को आमंत्रण मिला है जिनमें जीव मिल्खा सिंह, गगनजीत भुल्लर, ज्योति रंधावा और एसएसपी चौरसिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बुलाया गया है.
जमशेदपुर में जीव पहली बार हिस्सा लेंगे. ज्योति, चौरसिया और गगनजीत पहले भी टाटा ओपन में खेल चुके हैं.