लुधियाना: खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने रविवार को पंजाब सीएम कैप्टन अंमरिंदर सिंह की ओर से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली पंजाबी महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर को सम्मानित किया.
खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने सिमरनजीत कौर की मां राजपाल कौर को 5 लाख का चेक सौंपा. बता दें कि सिमरनजीत कौर के ओलंपिक क्वालीफाई करने के बाद सरकार ने 5 लाख के चेक की घोषणा की थी.
इससे पहले कोरोना वायरस के चलते इस साल के टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब 2020 में होने वाले ओलंपिक 2021 की जुलाई में खेले जाएंगे.
ओलंपिक को लेकर जापान सरकार ने एक बात साफ कर दी थी कि अगर किसा कारण वश उनको अगले साल भी ओलंपिक की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा तो वो टोक्यो ओलंपिक को रद कर देंगे क्योंकि इतने बड़े इवेंट को बार-बार आयोजित करना आसान नहीं है.
वहीं, दूसरी ओर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, जो कि इस मुहीम के बड़ा चेहरा हैं उन्होंने अपनी बिगड़ती तबियत के चलते अपने पद से इस्तिफा दे दिया है. जिसके बाद अब ओलंपिक के आयोजन को लेकर फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं.
कई लोगों का मानना है कि शिंजो आबे ने ही जापान में ओलंपिक करवाने का सपना दखा था वहीं अब दूसरे प्रधानमंत्री इसको कैसे आयोजित करते हैं ये देखने वाली बात होगी.