जोधपुर. राजस्थान के 8 साल के क्रॉस बॉ शूटर मोहम्मद मुसब ने ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण सहित 3 मेडल जीते हैं. मुसब ने यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 19 और 20 अगस्त को आयोजित ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप-2023 में किया है. इसी प्रतियोगिता में मुसब की प्रशिक्षक और अंतर्राष्ट्रीय क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैयद ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सफलता हासिल की है.
देशभर निशानेबाजों ने की शिरकत : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड की मेजबानी में इस अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप्स का आयोजन किया गया. इसमें एयर राइफल, एयर पिस्टल, क्रॉसबो और डॉट सहित विभिन्न शूटिंग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के निशानेबाजों ने शिरकत की.
लगाया तीर पर तीर का निशाना : जोधपुर के रहने वाले मुसब क्रॉस बॉ शूटिंग में मात्र 8 साल की उम्र में ही 'वंडर बॉय' बन गए हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता में निशानेबाजी करते हुए क्रॉस बॉ की ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक, अपने वर्ग की दूसरी स्पर्धा और डार्ट स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किया है. मुसब अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपनी प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज साईमा सैयद और अपने परिजनों को देते हैं. उसकी ट्रेनर क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैयद इसी तरह हॉर्स राइडिंग, शूटिंग, बॉक्सिंग, सॉफ्टबॉल सहित कई खेलो में अपनी सफलताओं के परचम फहरा चुकी हैं.