नूर सुल्तान : भारत के पहलवान राहुल अवारे ने जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के 61 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
पहले दौर में बाई पाने वाले अवारे ने प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्कमेनिस्तान के केरीम होजाको को तकनीकी तकनीकी दक्षता के आधार पर आसानी से 13-2 से मात दी.
क्वार्टर फाइनल में अवारे का सामना कजाकिस्तान के रासूल कालिएव के खिलाफ होगा. प्री-क्वार्टर फाइनल में राहुल ने दमदार शुरुआत की और पहले राउंड में 5-0 से बढ़त बना ली.
ये भी पढ़े- विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : जितेन्द्र ने जीत के साथ की शुरुआत
दूसरे राउंड में भी भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का मौका नहीं दिया.
इससे पहले, भारतीय पहलवान जितेन्द्र और दीपक पुनिया ने अपने-अपने भारवर्ग के पहले दौर के मैच में जीत दर्ज की जबकि मौसम खतरी को प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व चैम्पियन अमेरिका के काइल फेडरिक स्नाइडर के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी.