नई दिल्लीः टेनिस स्टार राफेल नडाल ने प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स जीतने के लिए फुटबॉलर लियोनेल मेसी का समर्थन किया है. जिसके बाद अब मेसी ने राफेल नडाल को धन्यवाद किया. फुटबॉलर मेसी ने राफेल नडाल की कहानी को इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि नडाल जैसा महान खिलाड़ी उन्हें हमेशा स्पीचलेस कर देता है. उन्होंने राफेल नडाल का उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया. मेसी ने कहा कि नडाल ने जिस तरह से टेनिस कोर्ट में अभी तक का शानदार वक्त बिताया है. उसके लिए वह हर चीज के हकदार हैं और वह एक सच्चे विजेता हैं.
गौरतलब है कि नडाल ने हाल ही में लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए मेसी को सपोर्ट किया था जबकि नडाल खुद भी खिताब के लिए नॉमिनेट थे. इसके अलावा चार अन्य एथलीटों के नाम भी पुरस्कार जीतने के लिए नामित किए गए थे. वहीं, मेसी अन्य नामांकितों के बारे में नहीं भूले और कहा कि प्रतियोगिता कठिन है और सभी खिलाड़ी लॉरियस खेल पुरस्कार के हकदार हैं.
बता दें कि गौरतलब है कि नडाल ने इंस्टाग्राम पर मेसी के लिए पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के लिए नामांकित होना एक सम्मान की बात है. लेकिन इस साल उन्होंने मेसी का समर्थन किया है और वह इसके हकदार हैं. इससे पहले नडाल ने कहा था कि वह फीफा विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना का समर्थन कर रहे थे और जब उन्होंने मेसी को ट्रॉफी उठाते देखा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. वहीं, 2021 में मेसी ने राफेल नडाल की प्रशंसा की थी जब उन्होंने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. उन्होंने कहा था कि नडाल अपनी कड़ी मेहनत और इतने सालों तक सर्वश्रेष्ठ रहने के कारण सभी के लिए सबसे अच्छा उदाहरण है. बता दें कि राफेल नडाल ने चार बार लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स जीते चुके हैं. जबकि साल के सर्वश्रेष्ठ दो बार खिलाड़ी भी चुने गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Sania Mirza : सानिया बोलीं, टेनिस बहुत महत्वपूर्ण लेकिन मेरे जीवन में...