ETV Bharat / sports

आस्ट्रेलिया ओपन में नडाल और ओसाका ने जीत के साथ किया आगाज

आस्ट्रेलिया ओपन में ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल और पिछली चैम्पियन नाओमी ओसाका ने जीत के साथ आगाज किया.

Nadal and Osaka win  Rafael Nadal  Naomi Osaka  Australian Open  आस्ट्रेलिया ओपन  रफेल नडाल  नाओमी ओसाका  मेलबर्न  Melbourne
Nadal and Osaka win
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 1:32 PM IST

मेलबर्न: नौ बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच की रवानगी के साथ ही सोमवार से शुरू हुए आस्ट्रेलिया ओपन में फोकस अब टेनिस पर आ गया है और 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल तथा पिछली चैम्पियन नाओमी ओसाका ने जीत के साथ आगाज किया.

नडाल ने अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 2 से हराया. जोकोविच, नडाल और रोजर फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं. फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण नहीं खेल रहे हैं, जबकि जोकोविच को कोरोना का टीका नहीं लगाने के बाद आस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच को ऑस्‍ट्रेलिया से बाहर निकाला, जानिए अब कहां पहुंचे

नडाल की नजरें ओपन युग में चारों ग्रैंडस्लैम दो बार जीतने वाले जोकोविच के बाद दूसरे खिलाड़ी बनने पर लगी है. जोकोविच साल 2021 में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद यह कमाल कर चुके हैं. आस्ट्रेलिया के रॉय एमर्सन और रॉड लावेर हर ग्रैंडस्लैम दो या अधिक बार जीत चुके हैं.

महिला वर्ग में ओसाका ने कामिला ओसोरियो को 6 . 3, 6 . 3 से हराया. ओसाका ने पिछले साल यहां जीतने के बाद फ्रेंच ओपन 2021 से दूसरे दौर के मैच के बाद नाम वापिस ले लिया था और विम्बलडन भी नहीं खेली. टोक्यो ओलंपिक में वह तीसरे दौर में बाहर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: India Open: लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया ओपन का एकल खिताब, फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन को हराया

पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी ने ततयाना मारिया को 6 . 4, 7 . 6 से हराया. वहीं टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेंचिच ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6 . 4, 6 . 3 से मात दी. 15वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने फियोना फेरो को 6 . 1, 7 . 6 से हराया.

बेंचिच का सामना अब अमांडा अनिसिमोवा से होगा, जिन्होंने क्वॉलीफायर एरियाने हार्तोनो को 2 . 6, 6 . 4, 6 . 3 से शिकस्त दी. कामिला जियोर्जी ने अनास्तासिया पोतापोवा को 6 . 4, 6 . 0 से हराया. पुरुष एकल में कार्लोस अलकारेज ने अलेजांद्रो ताबिलो को 6 . 2, 6 . 2, 6 . 3 से हराया.

मेलबर्न: नौ बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच की रवानगी के साथ ही सोमवार से शुरू हुए आस्ट्रेलिया ओपन में फोकस अब टेनिस पर आ गया है और 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल तथा पिछली चैम्पियन नाओमी ओसाका ने जीत के साथ आगाज किया.

नडाल ने अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 2 से हराया. जोकोविच, नडाल और रोजर फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं. फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण नहीं खेल रहे हैं, जबकि जोकोविच को कोरोना का टीका नहीं लगाने के बाद आस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच को ऑस्‍ट्रेलिया से बाहर निकाला, जानिए अब कहां पहुंचे

नडाल की नजरें ओपन युग में चारों ग्रैंडस्लैम दो बार जीतने वाले जोकोविच के बाद दूसरे खिलाड़ी बनने पर लगी है. जोकोविच साल 2021 में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद यह कमाल कर चुके हैं. आस्ट्रेलिया के रॉय एमर्सन और रॉड लावेर हर ग्रैंडस्लैम दो या अधिक बार जीत चुके हैं.

महिला वर्ग में ओसाका ने कामिला ओसोरियो को 6 . 3, 6 . 3 से हराया. ओसाका ने पिछले साल यहां जीतने के बाद फ्रेंच ओपन 2021 से दूसरे दौर के मैच के बाद नाम वापिस ले लिया था और विम्बलडन भी नहीं खेली. टोक्यो ओलंपिक में वह तीसरे दौर में बाहर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: India Open: लक्ष्य सेन ने जीता इंडिया ओपन का एकल खिताब, फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन को हराया

पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी ने ततयाना मारिया को 6 . 4, 7 . 6 से हराया. वहीं टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेंचिच ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6 . 4, 6 . 3 से मात दी. 15वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने फियोना फेरो को 6 . 1, 7 . 6 से हराया.

बेंचिच का सामना अब अमांडा अनिसिमोवा से होगा, जिन्होंने क्वॉलीफायर एरियाने हार्तोनो को 2 . 6, 6 . 4, 6 . 3 से शिकस्त दी. कामिला जियोर्जी ने अनास्तासिया पोतापोवा को 6 . 4, 6 . 0 से हराया. पुरुष एकल में कार्लोस अलकारेज ने अलेजांद्रो ताबिलो को 6 . 2, 6 . 2, 6 . 3 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.