ETV Bharat / sports

French Open 2023 : मैड्रिड मास्टर्स के दूसरे दौर में सिंधु-श्रीकांत-प्रणीत, सात्विक-चिराग ने छोड़ा मैच - किदांबी श्रीकांत

Madrid Masters 2023 : भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को मैड्रिड मास्टर्स के पहले दौर के अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. लेकिन सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

PV Sindhu
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली : इंडिया की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के अपने एकल मैच में जीत दर्ज कर ली है. पहले दौर के मैच जीतने के बाद पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने अब अपने दूसरे राउंड में एंट्री ली हैं. इनके अलावा सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसका कारण खिलाड़ियों का चोटिल होना बताया जा रहा है. इंजरी की वजह से इन खिलाड़ियों को अपना मैच छोड़ना पड़ा है.

पीवी सिंधु दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की खिलाड़ी हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड की जेंजीरा स्टडेलमैन को बुधवार 29 मार्च की रात 31 मिनट तक खेले गए मुकाबले में 21-10, 21-14 से हरा दिया है. सिंधु की स्विस खिलाड़ी पर यह लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने हाल में स्विस ओपन में स्टडेलमैन को भी हराया था. इसके अलावा हाल ही में स्विस ओपन में पुरुष युगल खिताब जीतने वाले सात्विकसैराज और चिराग शेट्टी ने जापानी जोड़ी अयातो एंडो और युता तकयी के खिलाफ मुकाबले में सात मिनट तक खेला. लेकिन 7 मिनट के बाद ही सात्विक की चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा. सात्विक ने मैच छोड़ने के बारे में कहा कि 'मैं चोट से वापसी कर रहा था. मैं मैच के लिए सौ फीसदी फिट नहीं था, इसलिए मैं खुद पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहता था'.

महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली को जापान की जोड़ी से 21-18, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पुरुष एकल में 21वीं रैंकिंग पर फिसल चुके श्रीकांत ने थाईलैंड के सीथिकोम थम्मासिन को एक घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 21-11, 25-27, 23-21 से हराया दिया. वहीं, बी साई प्रणीत ने चेक गणराज्य के जान लाउडा को 21-16, 18-21, 21-12 से हराया. आकर्षि कश्यप कनाडा की विश्व की 15वें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली को 12-21, 21-15, 21-18 से हराकर बड़ा अपसेट किया. अश्मिता चालिहा ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को 21-12, 22-20 से मात दे दी है. मालविका बंसोड़, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं.

नई दिल्ली : इंडिया की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2023 के अपने एकल मैच में जीत दर्ज कर ली है. पहले दौर के मैच जीतने के बाद पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने अब अपने दूसरे राउंड में एंट्री ली हैं. इनके अलावा सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसका कारण खिलाड़ियों का चोटिल होना बताया जा रहा है. इंजरी की वजह से इन खिलाड़ियों को अपना मैच छोड़ना पड़ा है.

पीवी सिंधु दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में 11वें नंबर की खिलाड़ी हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड की जेंजीरा स्टडेलमैन को बुधवार 29 मार्च की रात 31 मिनट तक खेले गए मुकाबले में 21-10, 21-14 से हरा दिया है. सिंधु की स्विस खिलाड़ी पर यह लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने हाल में स्विस ओपन में स्टडेलमैन को भी हराया था. इसके अलावा हाल ही में स्विस ओपन में पुरुष युगल खिताब जीतने वाले सात्विकसैराज और चिराग शेट्टी ने जापानी जोड़ी अयातो एंडो और युता तकयी के खिलाफ मुकाबले में सात मिनट तक खेला. लेकिन 7 मिनट के बाद ही सात्विक की चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा. सात्विक ने मैच छोड़ने के बारे में कहा कि 'मैं चोट से वापसी कर रहा था. मैं मैच के लिए सौ फीसदी फिट नहीं था, इसलिए मैं खुद पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहता था'.

महिला युगल में गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली को जापान की जोड़ी से 21-18, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पुरुष एकल में 21वीं रैंकिंग पर फिसल चुके श्रीकांत ने थाईलैंड के सीथिकोम थम्मासिन को एक घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 21-11, 25-27, 23-21 से हराया दिया. वहीं, बी साई प्रणीत ने चेक गणराज्य के जान लाउडा को 21-16, 18-21, 21-12 से हराया. आकर्षि कश्यप कनाडा की विश्व की 15वें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली को 12-21, 21-15, 21-18 से हराकर बड़ा अपसेट किया. अश्मिता चालिहा ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को 21-12, 22-20 से मात दे दी है. मालविका बंसोड़, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे हैं.

(आईएएनएस)

पढ़ें- Punjab Kings Liam Livingstone : पंजाब किंग्स को आईपीएल से बड़ा झटका, ओपनिंग मैच नहीं खेल पाएंगे लिविंगस्टोन !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.