ETV Bharat / sports

बिग बाउट मुक्केबाजी लीग : राइनोज को हराकर पंजाब फाइनल में, गुजरात से होगी भिड़ंत - बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग

पंजाब पैंथर्स ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में नार्थईस्ट राइनोज को 5-2 से मात दे बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में उसका सामना शनिवार को गुजरात जाएंट्स से होगा.

Punjab Panthers beat NE Rhinos
Punjab Panthers beat NE Rhinos
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:10 AM IST

नई दिल्ली : इंडियन बॉक्सिंग लीग के फाइनल में पंजाब पैंथर्स का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में उम्मीद थी कि राइनोज की कप्तान निकहत जरीन और पंजाब की कप्तान एमसी मैरीकॉम एक दूसरे के सामने होंगी, लेकिन टीम प्रबंधन ने दोनों को आराम दिया और एक बार फिर दर्शकों को ये बहुप्रतिक्षित मुकाबला देखने को नहीं मिला.

मीनाक्षी ने ली जिम्मेदारी

Punjab Panthers beat NE Rhinos
बिग बाउट का ट्वीट

पंजाब की सोनिया लाठेर को राइनोज की पावलियो बासुमात्री को हरा पंजाब को एक अंक दिला दिया. इसके बाद कप्तान निकहत की गैरमौजूदगी में मीनाक्षी के ऊपर राइनोज को वापसी दिलाने की जिम्मेदारी थी. मीनाक्षी ने पूरी शिद्दत के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया और अपनी टीम को निराशा की गर्द में जाने नहीं दिया. उन्होंने महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की दर्शन दूत को मात दी.


पंजाब अपने सभी चार मैच जीतने में सफल रही

ये मैच जीत राइनोज ने मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया. फ्रांसिस्को वेरोने ने अपनी वापसी को सार्थक किया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग पंजाब के मोहित खताना को मात दे राइनोज को बढ़त दिलाई जिसे वो कायम नहीं रख सकी.

यहां से पंजाब अपने सभी चार मैच जीतने में सफल रही. नवीन कुमार ने पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में अपनी हाइट का अच्छा इस्तेमाल कर राइनोज के इरागाशेव तेमूर को सर्वसम्मित के फैसले से मात दे पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया.


राइनोज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए

इसके बाद पंजाब के लिए अब्दुलमलिक खालाकोव ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के मोहम्मद इताश खान और पीएल प्रसाद ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के लालडिन माविया को मात दे पंजाब के खाते में दो अंक और डाल दिए.

IPL Auction 2020: मौजूदा चैंपियन मुबंई इंडियंस ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा, देखिए पूरी लिस्ट

काफी कुछ पंजाब के मनोज कुमार पर निर्भर था. पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के मुहम्मद राहिल ने मनोज को थोड़ा परेशान जरूर किया हालांकि मनोज सर्वसम्मित के फैसल से जीत हासिल करने में सफल रहे. आज के मैच में राइनोज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. कप्तान निकहत के अलावा टीम ने पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग मनदीप जांगड़ा को आराम दिया क्योंकि वह बीमार थे.

नई दिल्ली : इंडियन बॉक्सिंग लीग के फाइनल में पंजाब पैंथर्स का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में उम्मीद थी कि राइनोज की कप्तान निकहत जरीन और पंजाब की कप्तान एमसी मैरीकॉम एक दूसरे के सामने होंगी, लेकिन टीम प्रबंधन ने दोनों को आराम दिया और एक बार फिर दर्शकों को ये बहुप्रतिक्षित मुकाबला देखने को नहीं मिला.

मीनाक्षी ने ली जिम्मेदारी

Punjab Panthers beat NE Rhinos
बिग बाउट का ट्वीट

पंजाब की सोनिया लाठेर को राइनोज की पावलियो बासुमात्री को हरा पंजाब को एक अंक दिला दिया. इसके बाद कप्तान निकहत की गैरमौजूदगी में मीनाक्षी के ऊपर राइनोज को वापसी दिलाने की जिम्मेदारी थी. मीनाक्षी ने पूरी शिद्दत के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया और अपनी टीम को निराशा की गर्द में जाने नहीं दिया. उन्होंने महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की दर्शन दूत को मात दी.


पंजाब अपने सभी चार मैच जीतने में सफल रही

ये मैच जीत राइनोज ने मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया. फ्रांसिस्को वेरोने ने अपनी वापसी को सार्थक किया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग पंजाब के मोहित खताना को मात दे राइनोज को बढ़त दिलाई जिसे वो कायम नहीं रख सकी.

यहां से पंजाब अपने सभी चार मैच जीतने में सफल रही. नवीन कुमार ने पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में अपनी हाइट का अच्छा इस्तेमाल कर राइनोज के इरागाशेव तेमूर को सर्वसम्मित के फैसले से मात दे पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया.


राइनोज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए

इसके बाद पंजाब के लिए अब्दुलमलिक खालाकोव ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के मोहम्मद इताश खान और पीएल प्रसाद ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के लालडिन माविया को मात दे पंजाब के खाते में दो अंक और डाल दिए.

IPL Auction 2020: मौजूदा चैंपियन मुबंई इंडियंस ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा, देखिए पूरी लिस्ट

काफी कुछ पंजाब के मनोज कुमार पर निर्भर था. पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग में राइनोज के मुहम्मद राहिल ने मनोज को थोड़ा परेशान जरूर किया हालांकि मनोज सर्वसम्मित के फैसल से जीत हासिल करने में सफल रहे. आज के मैच में राइनोज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए. कप्तान निकहत के अलावा टीम ने पुरुषों के 69 किलोग्राम भारवर्ग मनदीप जांगड़ा को आराम दिया क्योंकि वह बीमार थे.

Intro:Body:

पंजाब पैंथर्स ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में नार्थईस्ट राइनोज को 5-2 से मात दे बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में उसका सामना शनिवार को गुजरात जाएंट्स से होगा.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.