ETV Bharat / sports

ओलंपिक टलने से नरसिंह यादव को मिला बड़ा फायदा, कर सकते हैं वापसी

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 1:23 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा है कि अगर नरसिंह पंचम यादव टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाएगा. उनपर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

narsingh pancham yadavnarsingh pancham yadav
narsingh pancham yadav

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2021 स्थगित होने से नरसिंह पंचम यादव के कैरियर को संजीवनी मिल गई और डोप कलंकित इस पहलवान ने गुरूवार को कहा कि वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने कह दिया है कि वह अगर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाएगा.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
नरसिंह पंचम यादव

चार साल का प्रतिबंध जुलाई में खत्म करने वाले नरसिंह पंचम यादव जुलाई अगस्त में ओलंपिक नहीं खेल सकते थे लेकिन अब कोविड 19 के चलते ओलंपिक एक साल के लिए टल चुके हैं. ऐसे में वह 74 किलो वर्ग में दावा कर सकते है जिसमें भारत ने कोटा हासिल नहीं किया है.

नरसिंह को अगस्त 2016 में खेल पंचाट ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर चार साल के प्रतिबंध की सजा सुनाई थी. रियो ओलंपिक में उनका मुकाबला शुरू होने से चंद घंटे पहले विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की अपील पर यह सुनवाई हुई थी.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
भारतीय कुश्ती महासंघ

महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा ​कि हम उसे रोकेंगे नहीं अगर वह हमारे पास आकर भाग लेने की इच्छा जताता है. हमने इस पर बात की है. उसका प्रतिबंध पूरा हो चुका है और वह वापसी कर सकता है.

नरसिंह ने मीडिया से कहा कि मेरा हमेशा से यह विश्वास था कि मैने कुछ अलग नहीं किया है तो मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा. जीत सच की होती है. अब ईश्वर की कृपा से मुझे एक मौका और मिल सकता है.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
टोक्यो ओलंपिक 2020

उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि मैं ओलंपिक खेल सकता हूं. पता नहीं क्यों पर हमेशा लगता था. मैं अपनी वापसी पर पूरा फोकस कर रहा हूं ताकि टोक्यो में पदक जीत सकूं.

रियो ओलंपिक से पहले उसके डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने स्वीकार कर लिया था कि उसके पेय पदार्थ में मिलावट की गई थी. उसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी किया लेकिन चोट के कारण ओलंपिक क्वालीफिकेशन से चूके.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
एक मुकाबले के दौरान नरसिंह पंचम यादव

दो बार के पदक विजेता सुशील कुमार ने ट्रायल की मांग की और नरसिंह को अदालत में घसीटा गया. नरसिंह डोप टेस्ट में नाटकीय रूप से नाकाम रहे और उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया.

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2021 स्थगित होने से नरसिंह पंचम यादव के कैरियर को संजीवनी मिल गई और डोप कलंकित इस पहलवान ने गुरूवार को कहा कि वह इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने कह दिया है कि वह अगर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाएगा.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
नरसिंह पंचम यादव

चार साल का प्रतिबंध जुलाई में खत्म करने वाले नरसिंह पंचम यादव जुलाई अगस्त में ओलंपिक नहीं खेल सकते थे लेकिन अब कोविड 19 के चलते ओलंपिक एक साल के लिए टल चुके हैं. ऐसे में वह 74 किलो वर्ग में दावा कर सकते है जिसमें भारत ने कोटा हासिल नहीं किया है.

नरसिंह को अगस्त 2016 में खेल पंचाट ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर चार साल के प्रतिबंध की सजा सुनाई थी. रियो ओलंपिक में उनका मुकाबला शुरू होने से चंद घंटे पहले विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की अपील पर यह सुनवाई हुई थी.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
भारतीय कुश्ती महासंघ

महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा ​कि हम उसे रोकेंगे नहीं अगर वह हमारे पास आकर भाग लेने की इच्छा जताता है. हमने इस पर बात की है. उसका प्रतिबंध पूरा हो चुका है और वह वापसी कर सकता है.

नरसिंह ने मीडिया से कहा कि मेरा हमेशा से यह विश्वास था कि मैने कुछ अलग नहीं किया है तो मेरे साथ कुछ गलत नहीं होगा. जीत सच की होती है. अब ईश्वर की कृपा से मुझे एक मौका और मिल सकता है.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
टोक्यो ओलंपिक 2020

उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि मैं ओलंपिक खेल सकता हूं. पता नहीं क्यों पर हमेशा लगता था. मैं अपनी वापसी पर पूरा फोकस कर रहा हूं ताकि टोक्यो में पदक जीत सकूं.

रियो ओलंपिक से पहले उसके डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने स्वीकार कर लिया था कि उसके पेय पदार्थ में मिलावट की गई थी. उसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी किया लेकिन चोट के कारण ओलंपिक क्वालीफिकेशन से चूके.

Narsingh Yadav, Tokyo Olympics 2020, NADA, WFI
एक मुकाबले के दौरान नरसिंह पंचम यादव

दो बार के पदक विजेता सुशील कुमार ने ट्रायल की मांग की और नरसिंह को अदालत में घसीटा गया. नरसिंह डोप टेस्ट में नाटकीय रूप से नाकाम रहे और उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.