नई दिल्ली : छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण अगले साल तक 2020 टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निर्णय का बुधवार को स्वागत करते हुए कहा कि आईओसी ने 'वास्तव में अच्छा निर्णय' लिया. दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार है, जब खेलों के महाकुंभ को स्थगित किया गया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और आईओसी के अध्यक्ष थॉमक बाक खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने को राजी हो गए.
पीवी. सिंधु ने खुशी जाहिर की
रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी. सिंधु ने इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि खिलाड़ियों का स्वास्थ सबसे पहले है.
सिंधु ने कहा, "यह अच्छा है. खेलों को स्थगित करने का फैसला अच्छा है, क्योंकि यह वायरस काफी खतरनाक है. पूरा विश्व इसके कारण परेशानी झेल रहा है. ये अच्छा फैसला लिया गया है क्योंकि स्वास्थ काफी अहम है."
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने भी इस पर कहा कि यह जरूरी था.
कोई भी खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहा
अंजुम ने कहा, "मैं ओलम्पिक समिति के ओलम्पिक को एक साल के लिए स्थगित करने के फैसले से काफी खुश हूं क्योंकि इस समय स्थिति ऐसी है कि कोई भी खिलाड़ी पूरे विश्व में कहीं भी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहा है. इसलिए जरूरी है कि हम सावधानी बरतें. ये अच्छी बात है कि ओलम्पिक स्थगित हो गए और अब हमारे पास ट्रेनिंग करने और रणनीति बनाने का पूरा समय है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में चीजें बेहतर होंगी."
अच्छा निर्णय है
मैरी कॉम ने एक प्रमुख समाचार एजेंसी को कहा, ''ये कोरोनावायरस के प्रसार के कारण वास्तव में अच्छा निर्णय है. उन्होंने 2021 के लिए ओलंपिक को स्थगित कर दिया है. मुझे लगता है कि ये प्रत्येक और हर एक के लिए अच्छा है. खेलों के अलावा, स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है और सभी को इसके बारे में पता होना चाहिए (कोरोनोवायरस).
भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा
ओलम्पिक में भारत की पदक की उम्मीद के तौर पर देखे जा रहे भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इस पर कहा कि खिलाड़ियों को इसे सकारात्मक तौर पर लेना चाहिए.
नीरज ने एक बयान में कहा, "हम खिलाड़ियों के लिए मौजूदा स्थिति में यह स्वागत करने लायक कदम है. ऐसा नहीं है कि यह हैरानी भर फैसला हो, इसकी उम्मीद की जा रही थी. हम ओलम्पिक की तैयारी में लगे थे लेकिन माहौल मुफीद नहीं थी। मुझे लगता है कि हमें इसे सकारात्मक तौर पर देखना चाहिए क्योंकि इससे हमें अपनी तैयारी करने के लिए एक और साल मिलेगा."
मुक्केबाज विकास कृष्णा फैसले से खुश
मुक्केबाज विकास कृष्णा ने एक बयान में इसे इंसानियत की जीत बताया है.
विकास ने कहा, "अंत में खेल पर इंसानियत की जीत हुई, इसलिए मैं इस बात से खुश हूं कि कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखकर ओलम्पिक को स्थगित करने का फैसला लिया गया. हां, इससे खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ेगा, लेकिन मुझे लगता है कि अतिरिक्त समय मिलने से मुझे मेरे सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी. सभी खिलाड़ियों को इस समय अपना ध्यान खेलों की तैयारी करने और अपने आप को प्रेरित करने रखना चाहिए."
टोक्यो ओलम्पिक को 2020 के बाद पुर्ननिर्धारित होगा
आईओसी और टोक्यो ओलम्पिक-2020 की आयोजन समिति ने बाद में एक संयुक्त बयान में कहा कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक और आबे खेलों को 2020 के बाद, 2021 ग्रीष्मकाल में पुनर्निर्धारित करने को तैयार हो गए हैं.
संयुक्त बयान में कहा गया है कि खेलों को स्थगित करने का फैसला इस समय फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण लिया गया है जिसने लोगों के गतिविधियों पर पाबंदियां लगा दी हैं. इस बीमारी से अभी तक पूरे विश्व में 20,000 लोगों का जान जा चुकी है.
बयान में कहा गया है, "मौजूदा स्थिति में और डब्ल्यूएचओ द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के आधार पर, आईओसी अध्यक्ष और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे इस नतीजे पर पहुंचे कि टोक्यो ओलम्पिक को 2020 के बाद पुर्ननिर्धारित किया जाए लेकिन 2021 ग्रीष्मकाल के बाद नहीं. ताकि खिलाड़ियों और ओलम्पिक खेलों से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सके."