ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी : पूजा का पदक पक्का, सेमीफाइनल में बनाई जगह - हसनबाय दुस्मातोव

महिलाओं की 81 किग्रा भार वर्ग में केवल पांच मुक्केबाजों के होने के चलते पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंच गई और उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक पक्का कर लिया.

Pooja Rani
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Apr 19, 2019, 10:56 AM IST

बैंकाक : दो बार की पूर्व चैम्पियन पूजा रानी (81 किग्रा) ने गुरुवार को जारी ड्रॉ में एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पहला पदक पक्का कर दिया. टूर्नामेंट में 6 भारतीय मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिल गई.

अमित पंघल
अमित पंघल

अमित पंघल का हसनबाय दुस्मातोव से हो सकता है मुकाबला

पहले राउंड में बाई पाने वाले एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल का पुरुषों के 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्मातोव से मुकाबला हो सकता है.

ये भी पढ़ें- ईरानी महिला बॉक्सर को उनके कपड़ों की वजह से मिली गिरफ्तारी की धमकी

निकहत जरीन

पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन निकहत जरीन (51) अपने अभियान की शुरुआत कंबोडिया की स्रे पोव नाओ के खिलाफ करेंगी जबकि लवलिना बोरगोहिन(64 किग्रा) का क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन चीन की चेन निएन चिन से होगा.रिकार्ड चौथे पदक के लिए चुनौती पेश कर रहे शिव थापा (60 किग्रा) पहले दौर में कोरिया के किम वोन्हो से भिड़ेंगे. कविंदर सिंह बिष्ट, आशीष कुमार (75), ब्रिजेश यादव और नमन तंवर को पुरुष वर्ग के पहले दौर में बाई मिली है.

पूजा रानी
पूजा रानी

सिमरनजीत कौर और पूजा

दो महिला सिमरनजीत कौर और पूजा को भी पहले दौर में बाई मिली है. सीमा पूनिया और पदार्पण कर रही नुपूर अपने अभियान की शुरुआत क्वार्टर फाइनल से करेंगी और एक जीत के साथ पदक सुनिश्चित करेंगी.

चार बार की चैम्पियन सरिता देवी

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया (54 किग्रा) शुक्रवार को वियतनाम की डो ना उयन के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. चार बार की चैम्पियन सरिता देवी कोरिया की ग्वोन सुजिन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.दीपक (49 किग्रा), रोहित टोकस (64), आशीष (69) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) टूर्नामेंट के पहले दिन अपनी चुनौती पेश करेंगे.

बैंकाक : दो बार की पूर्व चैम्पियन पूजा रानी (81 किग्रा) ने गुरुवार को जारी ड्रॉ में एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पहला पदक पक्का कर दिया. टूर्नामेंट में 6 भारतीय मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिल गई.

अमित पंघल
अमित पंघल

अमित पंघल का हसनबाय दुस्मातोव से हो सकता है मुकाबला

पहले राउंड में बाई पाने वाले एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल का पुरुषों के 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्मातोव से मुकाबला हो सकता है.

ये भी पढ़ें- ईरानी महिला बॉक्सर को उनके कपड़ों की वजह से मिली गिरफ्तारी की धमकी

निकहत जरीन

पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन निकहत जरीन (51) अपने अभियान की शुरुआत कंबोडिया की स्रे पोव नाओ के खिलाफ करेंगी जबकि लवलिना बोरगोहिन(64 किग्रा) का क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन चीन की चेन निएन चिन से होगा.रिकार्ड चौथे पदक के लिए चुनौती पेश कर रहे शिव थापा (60 किग्रा) पहले दौर में कोरिया के किम वोन्हो से भिड़ेंगे. कविंदर सिंह बिष्ट, आशीष कुमार (75), ब्रिजेश यादव और नमन तंवर को पुरुष वर्ग के पहले दौर में बाई मिली है.

पूजा रानी
पूजा रानी

सिमरनजीत कौर और पूजा

दो महिला सिमरनजीत कौर और पूजा को भी पहले दौर में बाई मिली है. सीमा पूनिया और पदार्पण कर रही नुपूर अपने अभियान की शुरुआत क्वार्टर फाइनल से करेंगी और एक जीत के साथ पदक सुनिश्चित करेंगी.

चार बार की चैम्पियन सरिता देवी

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया (54 किग्रा) शुक्रवार को वियतनाम की डो ना उयन के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. चार बार की चैम्पियन सरिता देवी कोरिया की ग्वोन सुजिन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.दीपक (49 किग्रा), रोहित टोकस (64), आशीष (69) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) टूर्नामेंट के पहले दिन अपनी चुनौती पेश करेंगे.

Intro:Body:

महिलाओं की 81 किग्रा भार वर्ग में केवल पांच मुक्केबाजों के होने के चलते पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंच गई और उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक पक्का कर लिया.

बैंकाक : दो बार की पूर्व चैम्पियन पूजा रानी (81 किग्रा) ने गुरुवार को जारी ड्रॉ में एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पहला पदक पक्का कर दिया. टूर्नामेंट में 6 भारतीय मुक्केबाजों को पहले राउंड में बाई मिल गई.

अमित पंघल का हसनबाय दुस्मातोव से हो सकता है मुकाबला

पहले राउंड में बाई पाने वाले एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल का पुरुषों के 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन उज्बेकिस्तान के हसनबाय दुस्मातोव से मुकाबला हो सकता है.

निकहत जरीन

पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन निकहत जरीन (51) अपने अभियान की शुरुआत कंबोडिया की स्रे पोव नाओ के खिलाफ करेंगी जबकि लवलिना बोरगोहिन(64 किग्रा) का क्वार्टर फाइनल में विश्व चैम्पियन चीन की चेन निएन चिन से होगा.

रिकार्ड चौथे पदक के लिए चुनौती पेश कर रहे शिव थापा (60 किग्रा) पहले दौर में कोरिया के किम वोन्हो से भिड़ेंगे. कविंदर सिंह बिष्ट, आशीष कुमार (75), ब्रिजेश यादव और नमन तंवर को पुरुष वर्ग के पहले दौर में बाई मिली है.

सिमरनजीत कौर और पूजा

दो महिला सिमरनजीत कौर और पूजा को भी पहले दौर में बाई मिली है. सीमा पूनिया और पदार्पण कर रही नुपूर अपने अभियान की शुरुआत क्वार्टर फाइनल से करेंगी और एक जीत के साथ पदक सुनिश्चित करेंगी.

चार बार की चैम्पियन सरिता देवी

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया (54 किग्रा) शुक्रवार को वियतनाम की डो ना उयन के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. चार बार की चैम्पियन सरिता देवी कोरिया की ग्वोन सुजिन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.

दीपक (49 किग्रा), रोहित टोकस (64), आशीष (69) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) टूर्नामेंट के पहले दिन अपनी चुनौती पेश करेंगे.




Conclusion:
Last Updated : Apr 19, 2019, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.