हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी को आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में लगातार चौथा खिताब जीतने के लिए बधाई दी.
आडवाणी ने रविवार को मंडाले में 150 अप प्रारूप में लगातार चौथा विश्व खिताब जीतकर अपने विश्व खिताबों की संख्या को 22 तक पहुंचाया.
मोदी ने ट्विटर पर आडवाणी को बधाई देते हुए लिखा, "पंकज आडवाणी को बधाई. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. आपकी दृढ़ता सराहनीय है. भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए आपको शुभकामनाएं."
-
Congratulations @PankajAdvani247! The entire nation is proud of your accomplishments. Your tenacity is admirable. Best wishes for your future endeavours. https://t.co/OVjkL2HIFy
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations @PankajAdvani247! The entire nation is proud of your accomplishments. Your tenacity is admirable. Best wishes for your future endeavours. https://t.co/OVjkL2HIFy
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2019Congratulations @PankajAdvani247! The entire nation is proud of your accomplishments. Your tenacity is admirable. Best wishes for your future endeavours. https://t.co/OVjkL2HIFy
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2019
गौरतलब है कि आडवाणी ने पिछले साल भी ओ को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय खिलाड़ी ने 2014 के बाद से बिलियडर्स, स्नूकर में ही हर साल ये खिताब जीता है.
आडवाणी ने अपनी इस जीत पर कहा, "वाकई में यह एक अविश्वसनीय जीत है. लगातार चार साल तक खिताब जीतना और पिछले छह फाइनल में से पांच बार खिताब अपने नाम करना मेरे लिए यह एक बेहद खास उपलब्धि है."