ETV Bharat / sports

PM मोदी बोले, खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता आई तो मैदानों में लहरा रहा तिरंगा

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 गोल्ड मेडल के साथ कुल 61 मेडल जीते थे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को अपने निवास पर आमंत्रित भी किया था.

PM narendra modi  f there is transparency in the selection of players  the tricolor is waving in the playgrounds  Birmingham Commonwealth Games  बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता आई  खेल के मैदानों में तिरंगा लहरा रहा है
PM narendra modi
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता लाने और भाई-भतीजावाद खत्म होने का असर दिखाई दे रहा है. इसी का नतीजा है कि दुनिया भर में खेल के मैदानों में तिरंगा लहरा रहा है और राष्ट्रगान गाया जा रहा है. उन्होंने लाल किले से अपने संबोधन में कहा, हमने पिछले दिनों खेलों में देखा. ऐसा तो नहीं था कि पहले प्रतिभाएं नहीं थीं. पहले चयन भाई-भतीजावाद से गुजरता था. वे खेल के मैदान तक तो पहुंच जाते थे, लेकिन जीत-हार से उन्हें कोई लेना-देना नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा, जब पारदर्शिता आई, योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होने लगा तो आज दुनिया भर में खेल के मैदान में भारत का तिरंगा लहराता है तथा राष्ट्रगान गाया जाता है. उन्होंने कहा कि भाई-भाई भतीजावाद से मुक्ति मिलती है तभी ऐसा होता है. बता दें भारत ने पिछले दिनों बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 22 गोल्ड मेडल के साथ 61 मेडल जीतने में सफल रहा था. वह मेडल टैली में ओवरऑल चौथे नंबर पर था. शूटिंग के गेम्स से हटने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया था.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता लाने और भाई-भतीजावाद खत्म होने का असर दिखाई दे रहा है. इसी का नतीजा है कि दुनिया भर में खेल के मैदानों में तिरंगा लहरा रहा है और राष्ट्रगान गाया जा रहा है. उन्होंने लाल किले से अपने संबोधन में कहा, हमने पिछले दिनों खेलों में देखा. ऐसा तो नहीं था कि पहले प्रतिभाएं नहीं थीं. पहले चयन भाई-भतीजावाद से गुजरता था. वे खेल के मैदान तक तो पहुंच जाते थे, लेकिन जीत-हार से उन्हें कोई लेना-देना नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा, जब पारदर्शिता आई, योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होने लगा तो आज दुनिया भर में खेल के मैदान में भारत का तिरंगा लहराता है तथा राष्ट्रगान गाया जाता है. उन्होंने कहा कि भाई-भाई भतीजावाद से मुक्ति मिलती है तभी ऐसा होता है. बता दें भारत ने पिछले दिनों बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 22 गोल्ड मेडल के साथ 61 मेडल जीतने में सफल रहा था. वह मेडल टैली में ओवरऑल चौथे नंबर पर था. शूटिंग के गेम्स से हटने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने 48 घंटे के भीतर जड़ा दूसरा शतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.