ETV Bharat / sports

Pro Kabbadi League: 2 टीमों के कई सदस्य पॉजिटिव, मैचों के कार्यक्रम में हुआ बदलाव - U Mumba

प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित खिलाड़ियों को अलग थलग कर दिया गया है.

प्रो कबड्डी लीग  Pro Kabbadi League  corona  PKL teams  मशाल स्पोटर्स  हरियाणा स्टीलर्स  तेलुगू टाइटंस  यू मुंबा  बेंगलुरू बुल्स  Haryana Steelers  Telugu Titans  U Mumba  Bangalore Bulls
Pro Kabbadi League
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 12:57 PM IST

बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है. पीकेएल आयोजकों ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा, संक्रमित खिलाड़ियों को अलग थलग कर दिया गया है. इसके साथ ही 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

आयोजक मशाल स्पोटर्स ने एक बयान में कहा, लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़ें: प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने स्पेन में एंजॉय का वीडियो किया साझा

इसमें आगे कहा गया, मौजूदा माहौल में मैचों की निरंतरता बनाए रखने के लिए मशाल स्पोटर्स और पीकेएल टीमों ने कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है. हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे. आयोजकों ने प्रभावित टीमों के नाम नहीं बताए और न ही खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया. पीकेएल का यह सत्र यहां बायो-बबल में खेला जा रहा है.

मैचों का कार्यक्रम (25 से 30 जनवरी)

  • 25 जनवरी : हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगू टाइटंस
  • 26 जनवरी : यू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स
  • 27 जनवरी : यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पल्टन
  • 28 जनवरी : पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज
  • 29 जनवरी : दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स, तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वारियर्स
  • 30 जनवरी : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज

बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है. पीकेएल आयोजकों ने सोमवार की रात जारी बयान में कहा, संक्रमित खिलाड़ियों को अलग थलग कर दिया गया है. इसके साथ ही 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

आयोजक मशाल स्पोटर्स ने एक बयान में कहा, लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़ें: प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने स्पेन में एंजॉय का वीडियो किया साझा

इसमें आगे कहा गया, मौजूदा माहौल में मैचों की निरंतरता बनाए रखने के लिए मशाल स्पोटर्स और पीकेएल टीमों ने कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है. हम हालात की समीक्षा करते रहेंगे. आयोजकों ने प्रभावित टीमों के नाम नहीं बताए और न ही खिलाड़ियों की संख्या का खुलासा किया. पीकेएल का यह सत्र यहां बायो-बबल में खेला जा रहा है.

मैचों का कार्यक्रम (25 से 30 जनवरी)

  • 25 जनवरी : हरियाणा स्टीलर्स बनाम तेलुगू टाइटंस
  • 26 जनवरी : यू मुंबा बनाम बेंगलुरू बुल्स
  • 27 जनवरी : यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पल्टन
  • 28 जनवरी : पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज
  • 29 जनवरी : दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जाइंट्स, तेलुगू टाइटंस बनाम बंगाल वारियर्स
  • 30 जनवरी : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स, बेंगलुरू बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.