ETV Bharat / sports

पीकेएल-7 : हरियाणा ने यू-मुम्बा को दी मात - पीकेएल-7

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने अपने नौंवे मैच में यू-मुम्बा को 30-27 से मात दी. हरियाणा स्टीलर्स ने 16-8 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की.

PKL 7
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:17 PM IST

चेन्नई : हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने विकास कंडोला के एक और शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए लीग के अपने नौंवे मैच में यू-मुम्बा को 30-27 से मात दी. इस जीत के बाद हरियाणा की टीम अंक तालिका में नौ मैचों में पांच जीत के साथ 26 अंक लेकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

यू-मुम्बा की टीम ने मैच की शुरुआत में ही तीन प्वाइंट्स की बढ़त बना ली. लेकिन कंडोला ने छठे मिनट में शानदार सुपर रेड के जरिये हरियाणा को मैच में वापस ला दिया. हरियाणा ने इसके बाद 7-6 की बढ़त दिला दी. कंडोला ने मैच के 15वें मिनट में अपने शानदार रेड के जरिए यू-मुम्बा को ऑलआउट कर दिया, जिससे हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में 13-8 की बढ़त बना ली. हरियाणा स्टीलर्स ने 16-8 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की.

हरियाणा स्टीलर्स ने यू-मुम्बा को हराया
हरियाणा स्टीलर्स ने यू-मुम्बा को हराया

दूसरे हाफ में 21वें मिनट में विनय ने डु और डाई वाले रेड में हरियाणा को अच्छी शुरुआत दिलाई. 28वें मिनट में के सेल्वामणी के शानदार रेड के जरिए हरियाणा ने अपनी बढ़त को कायम रखा.

मैच के 30वें मिनट में रवि कुमार ने सुपर टैकल में सेल्वामणि का अच्छा साथ दिया और हरियाणा ने 23-17 की बढ़त कायम रखी. यू-मुम्बा की टीम ने मैच के अंतिम मिनटों में कुछ अच्छे प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी बढ़त को बनाए रखा. मैच के अंतिम मिनट में कंडोला ने कुछ शानदार रेड के जरिए अंक लेकर हरियाणा को 30-27 से विजेता बना दिया.

चेन्नई : हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने विकास कंडोला के एक और शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए लीग के अपने नौंवे मैच में यू-मुम्बा को 30-27 से मात दी. इस जीत के बाद हरियाणा की टीम अंक तालिका में नौ मैचों में पांच जीत के साथ 26 अंक लेकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

यू-मुम्बा की टीम ने मैच की शुरुआत में ही तीन प्वाइंट्स की बढ़त बना ली. लेकिन कंडोला ने छठे मिनट में शानदार सुपर रेड के जरिये हरियाणा को मैच में वापस ला दिया. हरियाणा ने इसके बाद 7-6 की बढ़त दिला दी. कंडोला ने मैच के 15वें मिनट में अपने शानदार रेड के जरिए यू-मुम्बा को ऑलआउट कर दिया, जिससे हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में 13-8 की बढ़त बना ली. हरियाणा स्टीलर्स ने 16-8 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की.

हरियाणा स्टीलर्स ने यू-मुम्बा को हराया
हरियाणा स्टीलर्स ने यू-मुम्बा को हराया

दूसरे हाफ में 21वें मिनट में विनय ने डु और डाई वाले रेड में हरियाणा को अच्छी शुरुआत दिलाई. 28वें मिनट में के सेल्वामणी के शानदार रेड के जरिए हरियाणा ने अपनी बढ़त को कायम रखा.

मैच के 30वें मिनट में रवि कुमार ने सुपर टैकल में सेल्वामणि का अच्छा साथ दिया और हरियाणा ने 23-17 की बढ़त कायम रखी. यू-मुम्बा की टीम ने मैच के अंतिम मिनटों में कुछ अच्छे प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी बढ़त को बनाए रखा. मैच के अंतिम मिनट में कंडोला ने कुछ शानदार रेड के जरिए अंक लेकर हरियाणा को 30-27 से विजेता बना दिया.

Intro:Body:



चेन्नई : हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने विकास कंडोला के एक और शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में सोमवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए लीग के अपने नौंवे मैच में यू-मुम्बा को 30-27 से मात दी. इस जीत के बाद हरियाणा की टीम अंक तालिका में नौ मैचों में पांच जीत के साथ 26 अंक लेकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.



यू-मुम्बा की टीम ने मैच की शुरुआत में ही तीन प्वाइंट्स की बढ़त बना ली. लेकिन कंडोला ने छठे मिनट में शानदार सुपर रेड के जरिये हरियाणा को मैच में वापस ला दिया. हरियाणा ने इसके बाद 7-6 की बढ़त दिला दी.



कंडोला ने मैच के 15वें मिनट में अपने शानदार रेड के जरिए यू-मुम्बा को ऑलआउट कर दिया, जिससे हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में 13-8 की बढ़त बना ली. हरियाणा स्टीलर्स ने 16-8 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की.



दूसरे हाफ में 21वें मिनट में विनय ने डु और डाई वाले रेड में हरियाणा को अच्छी शुरुआत दिलाई. 28वें मिनट में के सेल्वामणी के शानदार रेड के जरिए हरियाणा ने अपनी बढ़त को कायम रखा.



मैच के 30वें मिनट में रवि कुमार ने सुपर टैकल में सेल्वामणि का अच्छा साथ दिया और हरियाणा ने 23-17 की बढ़त कायम रखी. यू-मुम्बा की टीम ने मैच के अंतिम मिनटों में कुछ अच्छे प्वाइंट्स हासिल किए, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी बढ़त को बनाए रखा.



मैच के अंतिम मिनट में कंडोला ने कुछ शानदार रेड के जरिए अंक लेकर हरियाणा को 30-27 से विजेता बना दिया.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.