ETV Bharat / sports

PKL-7 : जीत का 'चौका' नहीं लगा पाई दिल्ली, गुजरात ने हराया - पीकेएल

आज पीकेएल के मैच में लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर रही दबंग दिल्ली टीम को गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के हाथों 26-31 से हार का सामना करना पड़ा.

PKL-7
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:47 PM IST

मुम्बई : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में पिछले तीन मैचों में लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली दबंग दिल्ली केसी टीम अपनी जीत का चौका नहीं लगा पाई और उसे गुरुवार को एक करीबी मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के हाथों 26-31 से हार का सामना करना पड़ा.

दबंग दिल्ली की इस सीजन में चार मैचों में ये पहली हार है. इस हार के बावजूद उसे एक अंक मिला, जिसकी बदौलत वो अब 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, दो बार की उपविजेता गुजरात की ये लगातार तीसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

दबंग दिल्ली की टीम पहले हाफ में 14-11 से आगे थी. लेकिन गुजरात ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और दिल्ली के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा. मैच के 34वें मिनट में गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट करके मैच में अहम बढ़त हासिल की. गुजरात ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 31-26 से मैच जीत लिया.दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 10 और चंद्रन रंजीत ने पांच अंक लिए. टीम ने रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए. गुजरात की ओर से मोरे जीबी ने नौ और रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए. गुजरात ने रेड से 17, टैकल से 10, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए.

मुम्बई : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में पिछले तीन मैचों में लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली दबंग दिल्ली केसी टीम अपनी जीत का चौका नहीं लगा पाई और उसे गुरुवार को एक करीबी मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के हाथों 26-31 से हार का सामना करना पड़ा.

दबंग दिल्ली की इस सीजन में चार मैचों में ये पहली हार है. इस हार के बावजूद उसे एक अंक मिला, जिसकी बदौलत वो अब 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, दो बार की उपविजेता गुजरात की ये लगातार तीसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

दबंग दिल्ली की टीम पहले हाफ में 14-11 से आगे थी. लेकिन गुजरात ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और दिल्ली के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा. मैच के 34वें मिनट में गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट करके मैच में अहम बढ़त हासिल की. गुजरात ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 31-26 से मैच जीत लिया.दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 10 और चंद्रन रंजीत ने पांच अंक लिए. टीम ने रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए. गुजरात की ओर से मोरे जीबी ने नौ और रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए. गुजरात ने रेड से 17, टैकल से 10, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए.
Intro:Body:

PKL-7 : जीत का 'चौका' नहीं लगा पाई दिल्ली, गुजरात ने हराया



आज पीकेएल के मैच में लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर रही दबंग दिल्ली टीम को गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के हाथों 26-31 से हार का सामना करना पड़ा.

मुम्बई : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में पिछले तीन मैचों में लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली दबंग दिल्ली केसी टीम अपनी जीत का चौका नहीं लगा पाई और उसे गुरुवार को एक करीबी मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स के हाथों 26-31 से हार का सामना करना पड़ा.

दबंग दिल्ली की इस सीजन में चार मैचों में ये पहली हार है. इस हार के बावजूद उसे एक अंक मिला, जिसकी बदौलत वो अब 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, दो बार की उपविजेता गुजरात की ये लगातार तीसरी जीत है और अब वो अंक तालिका में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

दबंग दिल्ली की टीम पहले हाफ में 14-11 से आगे थी. लेकिन गुजरात ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और दिल्ली के ऊपर लगातार दबाव बनाए रखा. मैच के 34वें मिनट में गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट करके मैच में अहम बढ़त हासिल की. गुजरात ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 31-26 से मैच जीत लिया.

दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 10 और चंद्रन रंजीत ने पांच अंक लिए. टीम ने रेड से 13, टैकल से नौ, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए.

गुजरात की ओर से मोरे जीबी ने नौ और रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए. गुजरात ने रेड से 17, टैकल से 10, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.