ETV Bharat / sports

PKL 7: बंगाल ने गुजरात को ड्रा पर रोका

प्रो कबड्डी लीग में घरेलू चरण के पहले मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने गुजरात फार्चूनजाएंट्स को 25-25 की बराबरी पर रोक दिया. मैच ड्रॉ रहने के कारण दोनों टीमों को तीन-तीन अंक मिले.

PKl 7
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 9:22 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:44 PM IST

कोलकाता: कप्तान मनिंदर सिंह के आखिरी मिनट में शानदार रेड के दम पर बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग में घरेलू चरण के पहले मुकाबले में शनिवार को यहां गुजरात फार्चूनजाएंट्स को 25-25 की बराबरी पर रोक दिया. बंगाल की टीम मध्यांतर तक 15-13 से आगे थी लेकिन मैच के 39वें मिनट में गुजरात ने 25-23 की बढ़त बना ली.

जब मैच बंगाल के हाथ से निकलता दिख रहा था तभी मनिंदर ने रेड पर दो अंक बनाकर स्कोर बराबर कर दिया. उन्होंने ने 14 रेड से सर्वाधिक नौ अंक, के प्रपंजन ने चार, मोहम्मद नबीबक्श और बददेव सिंह ने तीन तथा रिंकू नरवाल दो और जीवा कुमार ने एक अंक बटोरे. गुजरात की तरफ से सचिन और सोनू ने रेड से छह-छह अंक जबकि सुनील ने तीन अंक हासिल किए। बंगाल ने रेड से 17 और टैकल से आठ अंक बटोरे जबकि गुजरात ने रेड से 16 तथा टैकल से आठ अंक हासिल किए.

PKL 7
बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात फार्चूनजाएंट्स
मैच ड्रॉ रहने के कारण दोनों टीमों को तीन-तीन अंक मिले. इस मुकाबले के बाद बंगाल के 13 मैचों में 43 अंक हो गए और वो अंक तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गया जबकि गुजरात की टीम के 13 मैचों में 33 अंक हो गए आठवें स्थान पर है.

कोलकाता: कप्तान मनिंदर सिंह के आखिरी मिनट में शानदार रेड के दम पर बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग में घरेलू चरण के पहले मुकाबले में शनिवार को यहां गुजरात फार्चूनजाएंट्स को 25-25 की बराबरी पर रोक दिया. बंगाल की टीम मध्यांतर तक 15-13 से आगे थी लेकिन मैच के 39वें मिनट में गुजरात ने 25-23 की बढ़त बना ली.

जब मैच बंगाल के हाथ से निकलता दिख रहा था तभी मनिंदर ने रेड पर दो अंक बनाकर स्कोर बराबर कर दिया. उन्होंने ने 14 रेड से सर्वाधिक नौ अंक, के प्रपंजन ने चार, मोहम्मद नबीबक्श और बददेव सिंह ने तीन तथा रिंकू नरवाल दो और जीवा कुमार ने एक अंक बटोरे. गुजरात की तरफ से सचिन और सोनू ने रेड से छह-छह अंक जबकि सुनील ने तीन अंक हासिल किए। बंगाल ने रेड से 17 और टैकल से आठ अंक बटोरे जबकि गुजरात ने रेड से 16 तथा टैकल से आठ अंक हासिल किए.

PKL 7
बंगाल वारियर्स बनाम गुजरात फार्चूनजाएंट्स
मैच ड्रॉ रहने के कारण दोनों टीमों को तीन-तीन अंक मिले. इस मुकाबले के बाद बंगाल के 13 मैचों में 43 अंक हो गए और वो अंक तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गया जबकि गुजरात की टीम के 13 मैचों में 33 अंक हो गए आठवें स्थान पर है.
Intro:Body:





कोलकाता: कप्तान मनिंदर सिंह के आखिरी मिनट में शानदार रेड के दम पर बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग में घरेलू चरण के पहले मुकाबले में शनिवार को यहां गुजरात फार्चूनजाएंट्स को 25-25 की बराबरी पर रोक दिया. बंगाल की टीम मध्यांतर तक 15-13 से आगे थी लेकिन मैच के 39वें मिनट में गुजरात ने 25-23 की बढ़त बना ली.



जब मैच बंगाल के हाथ से निकलता दिख रहा था तभी मनिंदर ने रेड पर दो अंक बनाकर स्कोर बराबर कर दिया. उन्होंने ने 14 रेड से सर्वाधिक नौ अंक, के प्रपंजन ने चार, मोहम्मद नबीबक्श और बददेव सिंह ने तीन तथा रिंकू नरवाल दो और जीवा कुमार ने एक अंक बटोरे। गुजरात की तरफ से सचिन और सोनू ने रेड से छह-छह अंक जबकि सुनील ने तीन अंक हासिल किए। बंगाल ने रेड से 17 और टैकल से आठ अंक बटोरे जबकि गुजरात ने रेड से 16 तथा टैकल से आठ अंक हासिल किए।

मैच ड्रॉ रहने के कारण दोनों टीमों को तीन-तीन अंक मिले. इस मुकाबले के बाद बंगाल के 13 मैचों में 43 अंक हो गए और वो अंक तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गया जबकि गुजरात की टीम के 13 मैचों में 33 अंक हो गए आठवें स्थान पर है.






Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.