अहमदाबाद: प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने घोषणा की कि सातवें सत्र का फाइनल 19 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. मीडिया में जारी बयान के मुताबिक फाइनल के अलावा दो एलिमिनेटर्स और सेमीफाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही खेला जाएंगा. एलिमिनेटर मुकाबले 14 अक्टूबर खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल 16 अक्टूबर को होगा.
12 टीमों की इस टूर्नामेंट की तालिका में अभी दबंग दिल्ली केसी 59 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि बंगाल वारियर्स दूसरे स्थान पर है.
अहमदाबाद दो एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी करेगा. इस बार प्लेऑफ और फाइनल मैच अहमदाबाद के एका एरीना इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. 12 टीमों की लीग में शीर्ष छह टीमें प्ले ऑफ में जगह बनाएगी.
पहले एलिमिनेटर में अंक तालिका में नंबर 3 और नंबर 6 पर रहने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा. दूसरे एलिमिनेटर मैच में नंबर 4 और नंबर 5 पर रहने वाली टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को कोई मैच नहीं होगा.
16 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. फिर गुरुवार और शुक्रवार को कोई मैच नहीं होगा. इसके बाद 19 अक्टूबर शनिवार को इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.