ETV Bharat / sports

टेटे : पायस, मुनमुन ने राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जीते स्वर्ण - मुनमुन कुंडू

टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन और पश्चिम बंगाल की मुनमुन कुंडू ने यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के अंडर-17 वर्ग में क्रमश: लड़के और लड़कियों का खिताब अपने नाम किया.

Payas Jain, UTT 65th National School Games
Payas Jain
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:05 PM IST

वडोदरा : मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन दिल्ली के टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन और पश्चिम बंगाल की मुनमुन कुंडू ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के यू-17 वर्ग में क्रमश: लड़के और लड़कियों का खिताब जीत लिया.


मुनमुन ने एकतरफा मुकाबले में वंशिका भार्गव को हराया

इंडिया नम्बर-3 पायस ने जहां लड़कों के रोमांच से भरपूर फाइनल में पश्चिम बंगाल के अनिकेत सेन चौधरी को 12-10, 9-11, 12-10, 11-7 से हराया, वहीं मुनमुन ने दिल्ली की वंशिका भार्गव को एकतरफा मुकाबले में 11-7, 11-6, 11-4 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

UTT 65th National School Games
पायस, मुनमुन ने राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जीते स्वर्ण

मुकाबले के बाद पायस ने कहा, "मैंने शुरुआत में कुछ गलतियां कीं। अनिकेत भी अच्छा खेल रहे थे. पहले सेट के बाद, मैं 8-10 से हार गया था. मैंने सोचा कि अब मैं आक्रामक होकर खेलूंगा और इसी बात ने मुझे मैच जीतने में मदद की."


तिशा ने विधि शाह को दी मात

दिल्ली के लिए पायस के अलावा श्रेयांश गोयल और तिशा कोहली ने भी यू-19 वर्ग में सोना जीता. तिशा ने लड़कियों के फाइनल में महाराष्ट्र की विधि शाह को 11-6, 8-11, 11-9, 12-10 से हराया.

U-19 WORLD CUP के लिए ICC ने कसी कमर, इन अधिकारियों को मिली जिम्मदारी

अदिति सिन्हा, तेजल काम्बवे, विधी की महाराष्ट्र की टीम ने दिल्ली को फाइनल में हराकर अंडर-19 लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ (टीटीएबी) द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), गुजरात राज्य टेबल टेनिस संघ (जीएसटीटीए) और वडोदरा महानगर सेवा सदन (वीएमएसएस) के सहयोग से किया गया.

वडोदरा : मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन दिल्ली के टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन और पश्चिम बंगाल की मुनमुन कुंडू ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के यू-17 वर्ग में क्रमश: लड़के और लड़कियों का खिताब जीत लिया.


मुनमुन ने एकतरफा मुकाबले में वंशिका भार्गव को हराया

इंडिया नम्बर-3 पायस ने जहां लड़कों के रोमांच से भरपूर फाइनल में पश्चिम बंगाल के अनिकेत सेन चौधरी को 12-10, 9-11, 12-10, 11-7 से हराया, वहीं मुनमुन ने दिल्ली की वंशिका भार्गव को एकतरफा मुकाबले में 11-7, 11-6, 11-4 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.

UTT 65th National School Games
पायस, मुनमुन ने राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में जीते स्वर्ण

मुकाबले के बाद पायस ने कहा, "मैंने शुरुआत में कुछ गलतियां कीं। अनिकेत भी अच्छा खेल रहे थे. पहले सेट के बाद, मैं 8-10 से हार गया था. मैंने सोचा कि अब मैं आक्रामक होकर खेलूंगा और इसी बात ने मुझे मैच जीतने में मदद की."


तिशा ने विधि शाह को दी मात

दिल्ली के लिए पायस के अलावा श्रेयांश गोयल और तिशा कोहली ने भी यू-19 वर्ग में सोना जीता. तिशा ने लड़कियों के फाइनल में महाराष्ट्र की विधि शाह को 11-6, 8-11, 11-9, 12-10 से हराया.

U-19 WORLD CUP के लिए ICC ने कसी कमर, इन अधिकारियों को मिली जिम्मदारी

अदिति सिन्हा, तेजल काम्बवे, विधी की महाराष्ट्र की टीम ने दिल्ली को फाइनल में हराकर अंडर-19 लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ (टीटीएबी) द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), गुजरात राज्य टेबल टेनिस संघ (जीएसटीटीए) और वडोदरा महानगर सेवा सदन (वीएमएसएस) के सहयोग से किया गया.

Intro:Body:

टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन और पश्चिम बंगाल की मुनमुन कुंडू ने यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के अंडर-17 वर्ग में क्रमश: लड़के और लड़कियों का खिताब अपने नाम किया.





वडोदरा : मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन दिल्ली के टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन और पश्चिम बंगाल की मुनमुन कुंडू ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के यू-17 वर्ग में क्रमश: लड़के और लड़कियों का खिताब जीत लिया.





मुनमुन ने एकतरफा मुकाबले में वंशिका भार्गव को हराया



इंडिया नम्बर-3 पायस ने जहां लड़कों के रोमांच से भरपूर फाइनल में पश्चिम बंगाल के अनिकेत सेन चौधरी को 12-10, 9-11, 12-10, 11-7 से हराया, वहीं मुनमुन ने दिल्ली की वंशिका भार्गव को एकतरफा मुकाबले में 11-7, 11-6, 11-4 से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया.



मुकाबले के बाद पायस ने कहा, "मैंने शुरुआत में कुछ गलतियां कीं। अनिकेत भी अच्छा खेल रहे थे. पहले सेट के बाद, मैं 8-10 से हार गया था. मैंने सोचा कि अब मैं आक्रामक होकर खेलूंगा और इसी बात ने मुझे मैच जीतने में मदद की."





तिशा ने विधि शाह को दी मात



दिल्ली के लिए पायस के अलावा श्रेयांश गोयल और तिशा कोहली ने भी यू-19 वर्ग में सोना जीता. तिशा ने लड़कियों के फाइनल में महाराष्ट्र की विधि शाह को 11-6, 8-11, 11-9, 12-10 से हराया.



अदिति सिन्हा, तेजल काम्बवे, विधी की महाराष्ट्र की टीम ने दिल्ली को फाइनल में हराकर अंडर-19 लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता. इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ (टीटीएबी) द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), गुजरात राज्य टेबल टेनिस संघ (जीएसटीटीए) और वडोदरा महानगर सेवा सदन (वीएमएसएस) के सहयोग से किया गया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.