फरीदाबाद: भारत के शीर्ष पैरा निशानेबाज मनीष नरवाल और अवनी लेखारा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते.
नरवाल और अवनी इस साल होने वाले टोक्यो पैरालम्पिक के लिए कोटा हासिल कर चुके हैं. दोनों निशानेबाजों ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया.
हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष एसएच1 स्पर्धा में सिंघराज को हराया.
इस बीच 50 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड एसएच1 में नरवाल 545 के स्कोर और सिंघराज 542 के स्कोर के साथ क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जाखर को 524 के स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
नरवाल ने पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (जूनियर और सीनियर) तथा पी4 मिक्सड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण जीता था. उन्होंने कुल तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर
अवनी ने आर2 10 मीटर एयर राइफल महिला एसएच1 में जीत हासिल कर स्वर्ण जीता.
19 राज्यों के कुल 217 पैरा निशानेबाज पहले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं.