ETV Bharat / sports

पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय : नित्या ने स्वर्ण और भगत ने रजत जीता

नित्या ने 32 मिनट तक चले फाइनल में इंग्लैंड की राचेल चुंग को 21-14 18-21 21-7 से हराया. वहीं भगत को इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से फाइनल में हारकर रजत से संतोष करना पड़ा.

badminton news  Para Badminton International  Pramod Bhagat  Nithya Sre Sumathy Sivan  पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय  नित्या स्रे सुमति सिवान  प्रमोद भगत
Pramod Bhagat
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: भारत की नित्या स्रे सुमति सिवान ने रविवार को आयरलैंड के डबलिन में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के महिला एकल एसएच6 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं दुनिया के नंबर एक प्रमोद भगत पुरुष एकल एसएल3 वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे. नित्या ने 32 मिनट तक चले फाइनल में इंग्लैंड की राचेल चुंग को 21-14 18-21 21-7 से हराया लेकिन भगत इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से फाइनल में 17-21 9-21 से हार गए.

भगत ने कहा, मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं, मैंने सबकुछ करने की कोशिश की लेकिन जीत नहीं सका, डेनियल बहुत अच्छा खेल रहा था. यह हार मुझे आगामी टूर्नामेंट में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी. चिराग बरेठा और मंदीप कौर की मिश्रित युगल जोड़ी को भी फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस भारतीय जोड़ी केा एसएल3 एसयू5 वर्ग के फाइनल में फ्रांस के लुकासा मजूर और फॉस्टिन नोएल से 14-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

नई दिल्ली: भारत की नित्या स्रे सुमति सिवान ने रविवार को आयरलैंड के डबलिन में चार देशों के पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के महिला एकल एसएच6 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं दुनिया के नंबर एक प्रमोद भगत पुरुष एकल एसएल3 वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे. नित्या ने 32 मिनट तक चले फाइनल में इंग्लैंड की राचेल चुंग को 21-14 18-21 21-7 से हराया लेकिन भगत इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से फाइनल में 17-21 9-21 से हार गए.

भगत ने कहा, मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं, मैंने सबकुछ करने की कोशिश की लेकिन जीत नहीं सका, डेनियल बहुत अच्छा खेल रहा था. यह हार मुझे आगामी टूर्नामेंट में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी. चिराग बरेठा और मंदीप कौर की मिश्रित युगल जोड़ी को भी फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस भारतीय जोड़ी केा एसएल3 एसयू5 वर्ग के फाइनल में फ्रांस के लुकासा मजूर और फॉस्टिन नोएल से 14-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर ओपन जीतने पर सिंधु को बधाई दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.