ओडिशा: पहली बार ओडिशा में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पंजाब यूनिवर्सिटी ने पदक तालिका में सबसे ऊपर रहकर खिताब अपने नाम किया. इससे पहले पंजाब यूनिवर्सिटी और सावित्रीबाई फूले पूणे यूनिवर्सिटी के बीच कठिन प्रतियोगिता देखने को मिल रही थी लेकिन पंजाब ने अंत में खिताब अपने नाम किया.
-
3... 2... 1
— Khelo India (@kheloindia) March 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Presenting the first-ever champions of the Khelo India University Games 2020, Odisha - Panjab University, Chandigarh. Congratulations, champs 🎉!#KIUG2020 #KIUGOdisha2020 #KheloIndia @KirenRijiju @RijijuOffice @PMOIndia @IndiaSports @PIB_India @DGSAI @YASMinistry pic.twitter.com/O8Ik8TcX3G
">3... 2... 1
— Khelo India (@kheloindia) March 1, 2020
Presenting the first-ever champions of the Khelo India University Games 2020, Odisha - Panjab University, Chandigarh. Congratulations, champs 🎉!#KIUG2020 #KIUGOdisha2020 #KheloIndia @KirenRijiju @RijijuOffice @PMOIndia @IndiaSports @PIB_India @DGSAI @YASMinistry pic.twitter.com/O8Ik8TcX3G3... 2... 1
— Khelo India (@kheloindia) March 1, 2020
Presenting the first-ever champions of the Khelo India University Games 2020, Odisha - Panjab University, Chandigarh. Congratulations, champs 🎉!#KIUG2020 #KIUGOdisha2020 #KheloIndia @KirenRijiju @RijijuOffice @PMOIndia @IndiaSports @PIB_India @DGSAI @YASMinistry pic.twitter.com/O8Ik8TcX3G
आखिरी दिन पंजाब ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीतकर पूणे को पीछे छोड़ दिया वहीं पूणे आखिरी दिन एथलेटिक्स में सिर्फ एक गोल्ड जीत सकी. ऐसे में पंजाब और पूणे दोनों 17 गोल्ड के साथ बराबर पर आ गए जिसके बाद मामला सिल्वर मेडर की गिनती की ओर चला गया. जहां पंजाब के 19 और पूणे के 11 सिल्वर मेडल हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो पंजाब के 46 और पूणे के 37 मेडल हैं.
पूणे के बाद तीसरे स्थान पर रही पंजाबी यूनिवर्सिटी जिसने 33 मेडल (13 गोल्ड, 6 सिल्वर, 14 कांस्य) जीते.
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आखिरी दिन ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक वहां मौजूद थे. इसके अलावा खेल मंत्री किरण रिजिजू, आईओए अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र बत्रा की मौजूदगी में इसका समापन हुआ.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का ये पहला संस्करण था जो वास्तव में सफल रहा. सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, सभी ने अपनी पूरी क्षमता दिखाई”.
रिजिजू ने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को नियमित रूप से आयोजित करना है और इसे सफल बनाना है. साथ ही यूथ गेम्स को भी बढ़ावा देना है जो हमारे भविष्य के ओलंपिक पदक विजेताओं को मंच प्रदान करता है. हमारा उद्देश्य 2028 ओलंपिक के बाद पदक तालिका में शीर्ष 10 में शामिल होना है."
10 दिन चले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 64 यूनिवर्सिटी को एक-एक गोल्ड मेडल मिला वहीं 113 यूनिवर्सिटी को एक-एक मेडल मिला. सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी की साधवी धूरी और पंजाब यूनिवर्सिटी के सिद्धांत सेजवल को सबसे सफल एथलीट का दर्जा प्राप्त हुआ जहां दोनों ने 5-5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए.