ETV Bharat / sports

पंजाब यूनिवर्सिटी ने जीता खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का खिताब - पंजाब यूनिवर्सिटी

पूणे के बाद तीसरे स्थान पर रही पंजाबी यूनिवर्सिटी जिसने 33 मेडल (13 गोल्ड, 6 सिल्वर, 14 कांस्य) अपने नाम किए.

Khelo India university Games
Khelo India university Games
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:20 AM IST

ओडिशा: पहली बार ओडिशा में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पंजाब यूनिवर्सिटी ने पदक तालिका में सबसे ऊपर रहकर खिताब अपने नाम किया. इससे पहले पंजाब यूनिवर्सिटी और सावित्रीबाई फूले पूणे यूनिवर्सिटी के बीच कठिन प्रतियोगिता देखने को मिल रही थी लेकिन पंजाब ने अंत में खिताब अपने नाम किया.

आखिरी दिन पंजाब ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीतकर पूणे को पीछे छोड़ दिया वहीं पूणे आखिरी दिन एथलेटिक्स में सिर्फ एक गोल्ड जीत सकी. ऐसे में पंजाब और पूणे दोनों 17 गोल्ड के साथ बराबर पर आ गए जिसके बाद मामला सिल्वर मेडर की गिनती की ओर चला गया. जहां पंजाब के 19 और पूणे के 11 सिल्वर मेडल हैं.

Khelo India university Games medal tally
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स पदक तालिका

कुल मिलाकर देखा जाए तो पंजाब के 46 और पूणे के 37 मेडल हैं.

पूणे के बाद तीसरे स्थान पर रही पंजाबी यूनिवर्सिटी जिसने 33 मेडल (13 गोल्ड, 6 सिल्वर, 14 कांस्य) जीते.

Khelo India university Games
विजेता पंजाब यूनिवर्सिटी ट्रॉफी लेते हुए

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आखिरी दिन ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक वहां मौजूद थे. इसके अलावा खेल मंत्री किरण रिजिजू, आईओए अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र बत्रा की मौजूदगी में इसका समापन हुआ.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का ये पहला संस्करण था जो वास्तव में सफल रहा. सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, सभी ने अपनी पूरी क्षमता दिखाई”.

Khelo India university Games
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की क्लोसिंग सेरेमनी

रिजिजू ने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को नियमित रूप से आयोजित करना है और इसे सफल बनाना है. साथ ही यूथ गेम्स को भी बढ़ावा देना है जो हमारे भविष्य के ओलंपिक पदक विजेताओं को मंच प्रदान करता है. हमारा उद्देश्य 2028 ओलंपिक के बाद पदक तालिका में शीर्ष 10 में शामिल होना है."

Khelo India university Games
कबड्डी की टीम

10 दिन चले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 64 यूनिवर्सिटी को एक-एक गोल्ड मेडल मिला वहीं 113 यूनिवर्सिटी को एक-एक मेडल मिला. सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी की साधवी धूरी और पंजाब यूनिवर्सिटी के सिद्धांत सेजवल को सबसे सफल एथलीट का दर्जा प्राप्त हुआ जहां दोनों ने 5-5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए.

ओडिशा: पहली बार ओडिशा में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पंजाब यूनिवर्सिटी ने पदक तालिका में सबसे ऊपर रहकर खिताब अपने नाम किया. इससे पहले पंजाब यूनिवर्सिटी और सावित्रीबाई फूले पूणे यूनिवर्सिटी के बीच कठिन प्रतियोगिता देखने को मिल रही थी लेकिन पंजाब ने अंत में खिताब अपने नाम किया.

आखिरी दिन पंजाब ने बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीतकर पूणे को पीछे छोड़ दिया वहीं पूणे आखिरी दिन एथलेटिक्स में सिर्फ एक गोल्ड जीत सकी. ऐसे में पंजाब और पूणे दोनों 17 गोल्ड के साथ बराबर पर आ गए जिसके बाद मामला सिल्वर मेडर की गिनती की ओर चला गया. जहां पंजाब के 19 और पूणे के 11 सिल्वर मेडल हैं.

Khelo India university Games medal tally
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स पदक तालिका

कुल मिलाकर देखा जाए तो पंजाब के 46 और पूणे के 37 मेडल हैं.

पूणे के बाद तीसरे स्थान पर रही पंजाबी यूनिवर्सिटी जिसने 33 मेडल (13 गोल्ड, 6 सिल्वर, 14 कांस्य) जीते.

Khelo India university Games
विजेता पंजाब यूनिवर्सिटी ट्रॉफी लेते हुए

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आखिरी दिन ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक वहां मौजूद थे. इसके अलावा खेल मंत्री किरण रिजिजू, आईओए अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र बत्रा की मौजूदगी में इसका समापन हुआ.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का ये पहला संस्करण था जो वास्तव में सफल रहा. सभी प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, सभी ने अपनी पूरी क्षमता दिखाई”.

Khelo India university Games
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की क्लोसिंग सेरेमनी

रिजिजू ने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को नियमित रूप से आयोजित करना है और इसे सफल बनाना है. साथ ही यूथ गेम्स को भी बढ़ावा देना है जो हमारे भविष्य के ओलंपिक पदक विजेताओं को मंच प्रदान करता है. हमारा उद्देश्य 2028 ओलंपिक के बाद पदक तालिका में शीर्ष 10 में शामिल होना है."

Khelo India university Games
कबड्डी की टीम

10 दिन चले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 64 यूनिवर्सिटी को एक-एक गोल्ड मेडल मिला वहीं 113 यूनिवर्सिटी को एक-एक मेडल मिला. सावित्रीबाई फूले यूनिवर्सिटी की साधवी धूरी और पंजाब यूनिवर्सिटी के सिद्धांत सेजवल को सबसे सफल एथलीट का दर्जा प्राप्त हुआ जहां दोनों ने 5-5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.