ETV Bharat / sports

डोपिंग में फंसे यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी से ओलंपिक का स्वर्ण छीना - ओलंपिक

ओलेक्सी के अलावा ओलंपिक 2012 में ईरान के नवाब नासिरशेलाल को इस वर्ग में रजत और पोलैंड के बार्टोमियेज बोंक को कांस्य पदक मिला था.

Oleksiy Torokhtiy
Oleksiy Torokhtiy
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:53 AM IST

हैदराबाद : यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी टोरोख्ती से डोपिंग के आरोप में 2012 लंदन ओलंपिक में जीता स्वर्ण पदक छीन लिया गया है. 33 साल के इस भारोत्तोलक ने 105 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी नमूने में टेस्टोटेरोन पाया गया था. उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है. ओलंपिक 2012 में ईरान के नवाब नासिरशेलाल को इस वर्ग में रजत और पोलैंड के बार्टोमियेज बोंक को कांस्य पदक मिला था.

Oleksiy Torokhtiy
ओलेक्सी
बता दें कि हाल ही में वाडा ने एक रिपोर्ट शेयर कर आकड़े सामने रखते हुए बताया कि 2016 के बाद से डोपिंग के कई मामलें सामने आए हैं. 2016 के बाद से डोपिंग के मामलों में 13 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है. इस बढ़ौतरी का कारण कई मायनों में राष्ट्रीय एजेंसियों की लापरवाही बताया जा रहा है. वहीं अगर देशों की बात करें तो रूस का नाम सबसे आगे है. वाडा द्वारा जारी इस रिपोर्ट में हर साल का डेटा शेयर किया गया है जिसमें रूस सबसे आगे पाया गया है. बता दें कि फिलहाल वाडा ने ही रूस को 4 साल के लिए वैश्विक स्थर पर बैन कर दिया है जिसको चुनौती देने की रूस पूरी तैयारी कर चुका है.

हैदराबाद : यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी टोरोख्ती से डोपिंग के आरोप में 2012 लंदन ओलंपिक में जीता स्वर्ण पदक छीन लिया गया है. 33 साल के इस भारोत्तोलक ने 105 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी नमूने में टेस्टोटेरोन पाया गया था. उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है. ओलंपिक 2012 में ईरान के नवाब नासिरशेलाल को इस वर्ग में रजत और पोलैंड के बार्टोमियेज बोंक को कांस्य पदक मिला था.

Oleksiy Torokhtiy
ओलेक्सी
बता दें कि हाल ही में वाडा ने एक रिपोर्ट शेयर कर आकड़े सामने रखते हुए बताया कि 2016 के बाद से डोपिंग के कई मामलें सामने आए हैं. 2016 के बाद से डोपिंग के मामलों में 13 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है. इस बढ़ौतरी का कारण कई मायनों में राष्ट्रीय एजेंसियों की लापरवाही बताया जा रहा है. वहीं अगर देशों की बात करें तो रूस का नाम सबसे आगे है. वाडा द्वारा जारी इस रिपोर्ट में हर साल का डेटा शेयर किया गया है जिसमें रूस सबसे आगे पाया गया है. बता दें कि फिलहाल वाडा ने ही रूस को 4 साल के लिए वैश्विक स्थर पर बैन कर दिया है जिसको चुनौती देने की रूस पूरी तैयारी कर चुका है.
Intro:Body:

डोपिंग में फंसे यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी से ओलंपिक का स्वर्ण छीना



हैदराबाद : यूक्रेन के भारोत्तोलक ओलेक्सी टोरोख्ती से डोपिंग के आरोप में 2012 लंदन ओलंपिक में जीता स्वर्ण पदक छीन लिया गया है. 33 साल के इस भारोत्तोलक ने 105 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी नमूने में टेस्टोटेरोन पाया गया था. उन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है. ओलंपिक 2012 में ईरान के नवाब नासिरशेलाल को इस वर्ग में रजत और पोलैंड के बार्टोमियेज बोंक को कांस्य पदक मिला था.

बता दें कि हाल ही में वाडा ने एक रिपोर्ट शेयर कर आकड़े सामने रखते हुए बताया कि 2016 के बाद से डोपिंग के कई मामलें सामने आए हैं. 2016 के बाद से डोपिंग के मामलों में 13 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है. इस बढ़ौतरी का कारण कई मायनों में राष्ट्रीय एजेंसियों की लापरवाही बताया जा रहा है. वहीं अगर देशों की बात करें तो रूस का नाम सबसे आगे है. 

वाडा द्वारा जारी इस रिपोर्ट में हर साल का डेटा शेयर किया गया है जिसमें रूस सबसे आगे पाया गया है. बता दें कि फिलहाल वाडा ने ही रूस को 4 साल के लिए वैश्विक स्थर पर बैन कर दिया है जिसको चुनौती देने की रूस पूरी तैयारी कर चुका है. 



  


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.