ETV Bharat / sports

बेहद सादा और प्रेरणादायी आयोजन की तैयारी में है ओलंपिक कमिटी - ओलंपिक कमिटी

ओलंपिक कमिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकरी तोशिरो मुटो ने कहा, "कोविड-19 के समय में, धूमधाम और ठाठ-बाट के साथ ओलंपिक का आयोजन करना पूरे विश्व के उन लोगों को पसंद नहीं आएगा, जिन्होंने इस वायरस का अनुभव किया है, इसलिए हम कुछ सरल, लेकिन प्ररेणादायी तरीके से खेलों का आयोजन करना चाहते हैं."

toshiro muto
toshiro muto
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 11:16 AM IST

टोक्यो: टोक्यो-2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकरी तोशिरो मुटो ने कहा कि आयोजक साधा लेकिन प्ररेणादायी ओलंपिक खेलों के आयोजन के बारे में सोच रहे हैं. मुटो ने माना कि आयोजक जिस तरह से पहले भव्य खेलों के बारे में सोच रहे थे, कोविड-19 के कारण उस तरह से खेलों का आयोजन अब उनकी योजना में नहीं है.

उन्होंने कहा, "कोविड-19 के समय में, धूमधाम और ठाठ-बाट के साथ ओलंपिक का आयोजन करना पूरे विश्व के उन लोगों को पसंद नहीं आएगा, जिन्होंने इस वायरस का अनुभव किया है, इसलिए हम कुछ सरल, लेकिन प्ररेणादायी तरीके से खेलों का आयोजन करना चाहते हैं."

ओलंपिक
olympic

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है.

मुटो ने कहा कि आयोजकों को महामारी के समय में खेलों के आयोजन में परेशानी का सामना करना होगा.

toshiro muto
तोशिरो मुटो का बयान

मुटो ने कहा, "मैं नहीं जानता कि अगले ग्रीष्मकाल तक कोरोनावायरस की क्या स्थिति रहेगी, लेकिन यह अतीत की बात रह जाए, इसकी संभावना ज्यादा नहीं है. बजाय इसके, जरूरी है कि ओलंपिक उन लोगों के लिए आयोजित किया जाए जो कोविड-19 के साथ रहना चाहते हैं."

खेलों के आयोजन का अनुबंध टोक्यो और आईओसी के बीच में हैं, लेकिन मुटो ने आश्वासन दिया है कि देश की सरकार ने भी इसकी जिम्मेदारी ली है.

टोक्यो: टोक्यो-2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकरी तोशिरो मुटो ने कहा कि आयोजक साधा लेकिन प्ररेणादायी ओलंपिक खेलों के आयोजन के बारे में सोच रहे हैं. मुटो ने माना कि आयोजक जिस तरह से पहले भव्य खेलों के बारे में सोच रहे थे, कोविड-19 के कारण उस तरह से खेलों का आयोजन अब उनकी योजना में नहीं है.

उन्होंने कहा, "कोविड-19 के समय में, धूमधाम और ठाठ-बाट के साथ ओलंपिक का आयोजन करना पूरे विश्व के उन लोगों को पसंद नहीं आएगा, जिन्होंने इस वायरस का अनुभव किया है, इसलिए हम कुछ सरल, लेकिन प्ररेणादायी तरीके से खेलों का आयोजन करना चाहते हैं."

ओलंपिक
olympic

टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है.

मुटो ने कहा कि आयोजकों को महामारी के समय में खेलों के आयोजन में परेशानी का सामना करना होगा.

toshiro muto
तोशिरो मुटो का बयान

मुटो ने कहा, "मैं नहीं जानता कि अगले ग्रीष्मकाल तक कोरोनावायरस की क्या स्थिति रहेगी, लेकिन यह अतीत की बात रह जाए, इसकी संभावना ज्यादा नहीं है. बजाय इसके, जरूरी है कि ओलंपिक उन लोगों के लिए आयोजित किया जाए जो कोविड-19 के साथ रहना चाहते हैं."

खेलों के आयोजन का अनुबंध टोक्यो और आईओसी के बीच में हैं, लेकिन मुटो ने आश्वासन दिया है कि देश की सरकार ने भी इसकी जिम्मेदारी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.