जगरेब (क्रोएशिया): ओलंपिक चैंपियन गोला फेंक एथलीट रेयान क्रोउजर ने 2020 सीजन में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए विश्व एथलेटिक्स कॉटिनेंटल टूर गोल्ड मीट में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. अमेरिका के रेयान ने 22.74 मीटर की दूरी तक गोला फेंक कर शानदार प्रदर्शन किया.
विश्व एथलेटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेयान ने 2016 में जगरेगब में खिताब जीता था, जहां उन्होंने 22.28 मीटर तक दूरी तय की थी. लेकिन सोमवार को उन्होंने अपने पहले प्रयास में 21.03 मीटर दूर तक गोला फेंकी, जोकि बढ़त के लिए काफी था.
-
He’s at it again💥@RCrouserThrows smashes meeting record in Zagreb with 22.74m.#ContinentalTourGold
— World Athletics (@WorldAthletics) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">He’s at it again💥@RCrouserThrows smashes meeting record in Zagreb with 22.74m.#ContinentalTourGold
— World Athletics (@WorldAthletics) September 14, 2020He’s at it again💥@RCrouserThrows smashes meeting record in Zagreb with 22.74m.#ContinentalTourGold
— World Athletics (@WorldAthletics) September 14, 2020
वहीं, डेविड स्ट्रोल ने दूसरे राउंड में 21.20 मीटर की जबकि विश्व चैंपियन जोए कोवाक्स ने 21.30 मीटर की दूरी तय की, लेकिन रेयान ने 22.10 मीटर की दूरी तक गोला फेंककर पोल पोजिशन हासिल कर लिया.
रेयान ने इसके बाद तीसरे राउंड में 22.74 मीटर तक गोला फेंककर अपने ही मीट रिकॉर्ड में 46 सेंटीमीटर का इजाफा किया.
चौथे राउंड में फाउल होने के बाद उन्होंने पांचवें राउंड में 22.59 मीटर का प्रदर्शन किया.