भुवनेश्वर: ओडिशा का शहर कटक इस साल होने वाले 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. यह चैंपियनशिप इस साल 17 से 22 जुलाई तक चलेगा. चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए ओडिशा सरकार और भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के बीच सोमवार को एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर किए गए.
करार पर हस्ताक्षर के समय मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के खेल मंत्री तुषार कांति बहेरा और खेल सचिव विशाल गुलाटी भी मौजूद थे.
इस चैंपियनशिप में भारत, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स, जर्सी, ऑस्ट्रेलिया, साइप्रस, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी.