ETV Bharat / sports

जोकोविच ने फेडरर के रिकॉर्ड छह एटीपी फाइनल्स खिताब की बराबरी की - रोजर फेडरर

एटीपी फाइनल्स के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने कैस्पर रूड को 7-5, 6-3 से हराया. पहले सेट में रूड ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, दूसरे सेट में 21 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने रूड को आसानी से शिकस्त दी.

Novak Djokovic  roger federer  ATP finals  Novak Djokovic beat casper ruud  casper ruud  नोवाक जोकोविच ने कैस्पर रूड को हराया  नोवाक जोकोविच  कैस्पर रूड  रोजर फेडरर  एटीपी फाइनल्स
Novak Djokovic
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:15 PM IST

तुरिन : नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कैस्पर रूड को हराकर रविवार को रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की.

पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, सात साल लंबा समय होता है. साथ ही यह तथ्य कि मैंने सात साल इंतजार किया, यह इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है.

साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले जोकोविच सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी मिली. उन्हें एटीपी फाइनल्स जीतने के लिए 47 लाख डॉलर (लगभग 38.78 करोड़ रुपये) की राशि मिली.

यह भी पढ़ें : FIFA WORLD CUP 2022 : कतर ने पहले ही दिन रचा इतिहास, पूरी दुनिया में चर्चा

जोकोविच ने साल का अंत 18 जीत और एक हार के साथ किया. उन्होंने तेल अवीव और अस्ताना में खिताब जीते जबकि पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने इसके अलावा विंबलडन और रोम में भी खिताब जीते.

जोकोविच ने 2008 में पहली बार जीता था एटीपी फाइनल्स
2008
2012
2013
2014
2015
2022

पीटीआई-भाषा

तुरिन : नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कैस्पर रूड को हराकर रविवार को रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की.

पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, सात साल लंबा समय होता है. साथ ही यह तथ्य कि मैंने सात साल इंतजार किया, यह इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है.

साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले जोकोविच सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी मिली. उन्हें एटीपी फाइनल्स जीतने के लिए 47 लाख डॉलर (लगभग 38.78 करोड़ रुपये) की राशि मिली.

यह भी पढ़ें : FIFA WORLD CUP 2022 : कतर ने पहले ही दिन रचा इतिहास, पूरी दुनिया में चर्चा

जोकोविच ने साल का अंत 18 जीत और एक हार के साथ किया. उन्होंने तेल अवीव और अस्ताना में खिताब जीते जबकि पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने इसके अलावा विंबलडन और रोम में भी खिताब जीते.

जोकोविच ने 2008 में पहली बार जीता था एटीपी फाइनल्स
2008
2012
2013
2014
2015
2022

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.