ETV Bharat / sports

भविष्य पर फैसला लेने में जल्दबाजी में नहीं : वेटल

चार बार के फॉमूर्ला-1 चैम्पियन सेबस्टियन वेटल ने कहा है कि वो अपने भविष्य पर कोई भी फैसला लेने के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं.

Four-time World Champion Sebastian Vettel
Four-time World Champion Sebastian Vettel
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:10 AM IST

लंदन : सेबस्टियन वेटल ने घोषणा की थी कि वो इस सीजन के अंत तक फरारी का साथ छोड़ देंगे. एक वेबसाइट ने वेटल के हवाले से कहा, "अगले साल ड्राइविंग करने, नहीं करने और शायद वापस आने, और नहीं आने या कुछ अलग करने को लेकर सभी विकल्प खुला हुआ है. मैं जल्दी कोई फैसला लेने को लेकर दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं."

Four-time World Champion Sebastian Vettel
चार बार के फॉमूर्ला-1 चैम्पियन सेबस्टियन

गौरतलब है कि कनाडा के अरबपति और जो रेसिंग प्वाइंट के मालिक लॉरेंस स्ट्रोक ने कथित तौर पर वेटल के साथ अनुबंध करने की पेशकश की है. स्ट्रोक ने पिछले साल एस्टन मार्टिन के साथ करार किया था और उन्होंने ऐतिहासिक ऑटोमोबाइल निर्माता का नाम फॉमूर्ला-1 में वापस लाने की इच्छा जताई थी.

पिछले सीजन में खिताब जीतने वाली मर्सिडीज एएमजी एफ 1 डब्ल्यू 10 ईक्यू पावर + की समानता के कारण रेसिंग प्वाइंट भी इस साल एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरा है. कार 'पिंक मर्सिडीज' कहा गया है.

लंदन : सेबस्टियन वेटल ने घोषणा की थी कि वो इस सीजन के अंत तक फरारी का साथ छोड़ देंगे. एक वेबसाइट ने वेटल के हवाले से कहा, "अगले साल ड्राइविंग करने, नहीं करने और शायद वापस आने, और नहीं आने या कुछ अलग करने को लेकर सभी विकल्प खुला हुआ है. मैं जल्दी कोई फैसला लेने को लेकर दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं."

Four-time World Champion Sebastian Vettel
चार बार के फॉमूर्ला-1 चैम्पियन सेबस्टियन

गौरतलब है कि कनाडा के अरबपति और जो रेसिंग प्वाइंट के मालिक लॉरेंस स्ट्रोक ने कथित तौर पर वेटल के साथ अनुबंध करने की पेशकश की है. स्ट्रोक ने पिछले साल एस्टन मार्टिन के साथ करार किया था और उन्होंने ऐतिहासिक ऑटोमोबाइल निर्माता का नाम फॉमूर्ला-1 में वापस लाने की इच्छा जताई थी.

पिछले सीजन में खिताब जीतने वाली मर्सिडीज एएमजी एफ 1 डब्ल्यू 10 ईक्यू पावर + की समानता के कारण रेसिंग प्वाइंट भी इस साल एक प्रमुख दावेदार के रूप में उभरा है. कार 'पिंक मर्सिडीज' कहा गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Vettel
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.