ETV Bharat / sports

पहलवान सिमरन अहलावत के बाद अब उनके पिता ने लगाई मदद की गुहार - Deputy Chief Minister Manish Sisodia

भारतीय महिला पहलवान सिमरन अहलावत ने twitter पर एक वीडियो डालकर कहा था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मुझे आश्वासन दिया था कि मुझे सरकार से नकद पुरस्कार मिलेगा, लेकिन दो साल हो गए हैं और अब तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है.

सिमरन
सिमरन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: यूथ ओलंपिक 2018 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान सिमरन अहलावत अभी भी दिल्ली सरकार से पुरस्कार राशि मिलने का इंतजार कर रही हैं. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 2018 में उन्हें ये पुरस्कार राशि देने का वादा किया था.

सिमरन अहलावत उन नौ भारतीय पदक विजेताओं में शामिल हैं जिन्होंने 2018 में ब्यूनस आयर्स में आयोजित यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीता था. भारत ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था.

प्रधानमंत्री के साथ सिमरन अहलावत
प्रधानमंत्री के साथ सिमरन अहलावत

सिमरन अहलावत ने इस साल जुलाई में एक वीडियो में दिल्ली सरकार से उसके वादे के अनुसार उन्हें पुरस्कार राशि मुहैया कराने की अपील की थी ताकि वो फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकें.

सिमरन अहलावत को तुरंत दिल्ली सरकार के अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि उन्हें अगस्त तक पुरस्कार राशि मिल जाएगी. लेकिन अगस्त बीत जाने के बाद भी भारतीय महिला युवा पहलवान को अभी तक दिल्ली सरकार से पुरस्कार राशि नहीं मिली है.

सिमरन अहलावत के पिता राजेश का कहना है कि अब तक कुछ भी नहीं हुआ है.

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ पहलवान सिमरन अहलावत
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ पहलवान सिमरन अहलावत

राजेश ने कहा, "उन्होंने कुछ दिन पहले छत्रसाल स्टेडियम में अधिकारियों से मुलाकात की थी और अधिकारियों ने कहा था कि वादे के अनुसार उन्हें 31 अगस्त तक पुरस्कार राशि मिल जाएगी."

राजेश ने कहा, "अब वे कह रहे हैं कि हमें पैसे मिलेंगे लेकिन वे कब (लॉकडाउन के कारण) वे पुष्टि नहीं कर सकते. वे कह रहे हैं कि सरकार निश्चित रूप से पैसा देगी, हालांकि, कब देगी, वे इसे लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं."

इससे पहले, सिमरन अहलावत ने एक वीडियो में कहा था, "उस समय सत्येन्द्र जैन ने मुझे आश्वासन दिया था कि मुझे सरकार से नकद पुरस्कार मिलेगा. लेकिन दो साल हो गए हैं और अब तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है. मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी इस बारे में अवगत कराने की कोशिश की, लेकिन मुझे अभी तक मेरे ईमेल का जवाब नहीं मिला है."

उन्होंने कहा था, "मेरी खराब वित्तीय स्थिति के कारण मैं नियमित रूप से अभ्यास करने में सक्षम नहीं हूं. मैं दिल्ली सरकार से खेल कोटा के अनुसार अपना नकद पुरस्कार जारी करने की अपील करती हूं ताकि मैं फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकूं."

सिमरन अहलावत ने 2018 यूथ ओलंपिक में न्यूजीलैंड, मोलदोवा, मिस्र और मंगोलिया की पहलवानों को हराकर अपने ग्रुप में टॉप किया था. हालांकि फाइनल में उन्हें अमेरिका की एमिली शिलसन से हार का सामना करना पड़ा था.

सिमरन अहलावत ने एशियाई चैंपियनशिप में एक, स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके अलावा वो विश्व कैडेट चैंपियनशिप 2017 में कांस्य पदक हासिल करने में सफल रही थीं.

नई दिल्ली: यूथ ओलंपिक 2018 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान सिमरन अहलावत अभी भी दिल्ली सरकार से पुरस्कार राशि मिलने का इंतजार कर रही हैं. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 2018 में उन्हें ये पुरस्कार राशि देने का वादा किया था.

सिमरन अहलावत उन नौ भारतीय पदक विजेताओं में शामिल हैं जिन्होंने 2018 में ब्यूनस आयर्स में आयोजित यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीता था. भारत ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था.

प्रधानमंत्री के साथ सिमरन अहलावत
प्रधानमंत्री के साथ सिमरन अहलावत

सिमरन अहलावत ने इस साल जुलाई में एक वीडियो में दिल्ली सरकार से उसके वादे के अनुसार उन्हें पुरस्कार राशि मुहैया कराने की अपील की थी ताकि वो फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकें.

सिमरन अहलावत को तुरंत दिल्ली सरकार के अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि उन्हें अगस्त तक पुरस्कार राशि मिल जाएगी. लेकिन अगस्त बीत जाने के बाद भी भारतीय महिला युवा पहलवान को अभी तक दिल्ली सरकार से पुरस्कार राशि नहीं मिली है.

सिमरन अहलावत के पिता राजेश का कहना है कि अब तक कुछ भी नहीं हुआ है.

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ पहलवान सिमरन अहलावत
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ पहलवान सिमरन अहलावत

राजेश ने कहा, "उन्होंने कुछ दिन पहले छत्रसाल स्टेडियम में अधिकारियों से मुलाकात की थी और अधिकारियों ने कहा था कि वादे के अनुसार उन्हें 31 अगस्त तक पुरस्कार राशि मिल जाएगी."

राजेश ने कहा, "अब वे कह रहे हैं कि हमें पैसे मिलेंगे लेकिन वे कब (लॉकडाउन के कारण) वे पुष्टि नहीं कर सकते. वे कह रहे हैं कि सरकार निश्चित रूप से पैसा देगी, हालांकि, कब देगी, वे इसे लेकर प्रतिबद्ध नहीं हैं."

इससे पहले, सिमरन अहलावत ने एक वीडियो में कहा था, "उस समय सत्येन्द्र जैन ने मुझे आश्वासन दिया था कि मुझे सरकार से नकद पुरस्कार मिलेगा. लेकिन दो साल हो गए हैं और अब तक मुझे कोई मदद नहीं मिली है. मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी इस बारे में अवगत कराने की कोशिश की, लेकिन मुझे अभी तक मेरे ईमेल का जवाब नहीं मिला है."

उन्होंने कहा था, "मेरी खराब वित्तीय स्थिति के कारण मैं नियमित रूप से अभ्यास करने में सक्षम नहीं हूं. मैं दिल्ली सरकार से खेल कोटा के अनुसार अपना नकद पुरस्कार जारी करने की अपील करती हूं ताकि मैं फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकूं."

सिमरन अहलावत ने 2018 यूथ ओलंपिक में न्यूजीलैंड, मोलदोवा, मिस्र और मंगोलिया की पहलवानों को हराकर अपने ग्रुप में टॉप किया था. हालांकि फाइनल में उन्हें अमेरिका की एमिली शिलसन से हार का सामना करना पड़ा था.

सिमरन अहलावत ने एशियाई चैंपियनशिप में एक, स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके अलावा वो विश्व कैडेट चैंपियनशिप 2017 में कांस्य पदक हासिल करने में सफल रही थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.